ETV Bharat / state

जमीन पर कब्जे को लेकर आधी रात धांय-धांय, देखिये वीडियो - रांची न्यूज

रांची के रातू इलाके में बुधवार देर रात पीएलएफआई उग्रवादियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. बताया जा रहा है कि पूरा मामला जमीन पर कब्जे को लेकर है. दरअसल पीएलएफआई उग्रवादी जमीन पर कब्जे को लेकर (PLFI Militants Firing Over Land Grab) जमीन मालिक को डराने धमकाने के लिए आए थे.

Firing By PLFI militants in Ranchi
पीएलएफआई के उग्रवादियों ने की फायरिंग
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 1:56 PM IST

पीएलएफआई उग्रवादियों की वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद

रांची : उग्रवादी संगठन पीएलएफआई, जमीन पर कब्जा करवाने के लिए भाड़े पर अपने कैडरों को भेज गोलीबारी जैसी घटनाओ को अंजाम दिलवा रहा है. रांची के रातू इलाके में एक ऐसा ही मामला थाने में रिपोर्ट की गी है. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें एक जमीन पर कब्जे के लिए पीएलएफआई उग्रवादी देर रात फायरिंग (PLFI Militants Firing Over Land Grab) करते हुए दिख रहे हैं.


यह भी पढ़ें: PLFI Naxalite arrested, गिरफ्तार नक्सली की निशानदेही पर कई सामान बरामद

क्या है पूरा मामला: रातू थाना क्षेत्र के दलादली में बुधवार की आधी रात एक घर पर हुई फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि 5 की संख्या में आए पीएलएफआई उग्रवादियों ने घर को निशाना बनाते हुए फायरिंग की. हालांकि इस फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ है. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची थी. लेकिन तब तक अंधेरे का फायदा उठाते हुए उग्रवादी मौके से फरार हो गए. मामले को लेकर घर की मालिक राधा देवी ने रात को थाने में पीएलएफआई उग्रवादी दीपक मुंडा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है.

सीसीटीवी फुटेज में कैद वारदात: गोलीबारी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करवाया गया है. जिसके आधार पर पुलिस पांच उग्रवादियों की तलाश में जुटी हुई है. सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आता है कि हाथ में पिस्टल लिए हुए एक उग्रवादी गेट के ग्रिल से लगातार फायरिंग कर रहा है. उसने इस दौरान तीन बार फायर किया, दो तीन बार उसका पिस्टल भी कॉक नहीं हो पा रहा था. लेकिन उसके बावजूद उसने घर के अंदर तीन बार गोलियां चलाई. लगभग 10 मिनट तक गेट पर ही मौजूद रहने के बाद अपने दूसरे साथियों के समझाने के बाद गोली चला रहा उग्रवादी मौके से जाने को तैयार हुआ.

जमीन विवाद का है मामला: रातू थाना प्रभारी सपन महथा ने बताया कि पूरा मामला जमीन से जुड़ा हुआ है. जमीन पर कब्जे को लेकर ही पीएलएफआई उग्रवादियों को मौके पर बुलाया गया था. मिली जानकारी के अनुसार एक पक्ष का पीएलएफआई उग्रवादियों से बेहतर संबंध है. जिसके बाद पीएलएफआई जमीन पर कब्जे को लेकर जमीन मालिक को डराने धमकाने के लिए आए थे. इसी दौरान उन्होंने फायरिंग की. पुलिस के अनुसार पीएलएफआई उग्रवादियों की पहचान हो चुकी है और जल्द ही इस मामले में सभी सलाखों के पीछे होंगे.

पीएलएफआई उग्रवादियों की वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद

रांची : उग्रवादी संगठन पीएलएफआई, जमीन पर कब्जा करवाने के लिए भाड़े पर अपने कैडरों को भेज गोलीबारी जैसी घटनाओ को अंजाम दिलवा रहा है. रांची के रातू इलाके में एक ऐसा ही मामला थाने में रिपोर्ट की गी है. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें एक जमीन पर कब्जे के लिए पीएलएफआई उग्रवादी देर रात फायरिंग (PLFI Militants Firing Over Land Grab) करते हुए दिख रहे हैं.


यह भी पढ़ें: PLFI Naxalite arrested, गिरफ्तार नक्सली की निशानदेही पर कई सामान बरामद

क्या है पूरा मामला: रातू थाना क्षेत्र के दलादली में बुधवार की आधी रात एक घर पर हुई फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि 5 की संख्या में आए पीएलएफआई उग्रवादियों ने घर को निशाना बनाते हुए फायरिंग की. हालांकि इस फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ है. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची थी. लेकिन तब तक अंधेरे का फायदा उठाते हुए उग्रवादी मौके से फरार हो गए. मामले को लेकर घर की मालिक राधा देवी ने रात को थाने में पीएलएफआई उग्रवादी दीपक मुंडा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है.

सीसीटीवी फुटेज में कैद वारदात: गोलीबारी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करवाया गया है. जिसके आधार पर पुलिस पांच उग्रवादियों की तलाश में जुटी हुई है. सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आता है कि हाथ में पिस्टल लिए हुए एक उग्रवादी गेट के ग्रिल से लगातार फायरिंग कर रहा है. उसने इस दौरान तीन बार फायर किया, दो तीन बार उसका पिस्टल भी कॉक नहीं हो पा रहा था. लेकिन उसके बावजूद उसने घर के अंदर तीन बार गोलियां चलाई. लगभग 10 मिनट तक गेट पर ही मौजूद रहने के बाद अपने दूसरे साथियों के समझाने के बाद गोली चला रहा उग्रवादी मौके से जाने को तैयार हुआ.

जमीन विवाद का है मामला: रातू थाना प्रभारी सपन महथा ने बताया कि पूरा मामला जमीन से जुड़ा हुआ है. जमीन पर कब्जे को लेकर ही पीएलएफआई उग्रवादियों को मौके पर बुलाया गया था. मिली जानकारी के अनुसार एक पक्ष का पीएलएफआई उग्रवादियों से बेहतर संबंध है. जिसके बाद पीएलएफआई जमीन पर कब्जे को लेकर जमीन मालिक को डराने धमकाने के लिए आए थे. इसी दौरान उन्होंने फायरिंग की. पुलिस के अनुसार पीएलएफआई उग्रवादियों की पहचान हो चुकी है और जल्द ही इस मामले में सभी सलाखों के पीछे होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.