ETV Bharat / state

HEC में लग सकता है स्टेनलेस स्टील कोच बनाने का प्लांट, महेश पोद्दार के आग्रह पर रेल मंत्री ने प्रस्ताव आगे बढ़ाया

झारखंड में स्टेनलेस स्टील कोच बनाने का प्लांट लगने की संभावना है. झारखंड से राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार के आग्रह पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इससे संबंधित प्रस्ताव को विचार और आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित डिवीजन कार्यालय में भेजा है. इससे पहले सांसद पोद्दार ने पत्र के माध्यम से रेलवे की ओर से प्रस्तावित स्टेनलेस स्टील रेल कोच और रेलवे के अन्य उपस्करों के निर्माण से संबंधित संयंत्र रांची एचईसी परिसर में लगाने का आग्रह किया था.

Plans to build stainless steel coach plant at HEC in Ranchi
HEC में लगेगा स्टेनलेस स्टील कोच बनाने का प्लांट
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 8:52 PM IST

रांची: झारखंड में स्टेनलेस स्टील कोच बनाने का प्लांट लगने की संभावना है. झारखंड से राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार के आग्रह पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इससे संबंधित प्रस्ताव को विचार और आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित डिवीजन कार्यालय में भेजा है. इससे पहले सांसद पोद्दार ने पत्र के माध्यम से रेलवे की ओर से प्रस्तावित स्टेनलेस स्टील रेल कोच और रेलवे के अन्य उपस्करों के निर्माण से संबंधित संयंत्र रांची एचईसी परिसर में लगाने का आग्रह किया था.

भूमि न मिलने के कारण केरल में नहीं लग पा रहा था संयंत्र

सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि भारतीय रेलवे की ओर से एक स्टेनलेस स्टील कोच फैक्ट्री स्थापित करने का प्रस्ताव है. संभवतः यह संयंत्र केरल में स्थापित होना था, लेकिन भूमि उपलब्ध न हो पाने के कारण यह परियोजना क्रियान्वित नहीं हो पा रही है. दूसरी तरफ, रांची का भारी अभियंत्रण निगम संयंत्र अनुसंधान एवं विकास (आर एंड डी) और पर्याप्त कार्यादेश की कमी के कारण उत्कृष्ट आधारभूत संरचना और काबिल तकनीशियनों की मौजूदगी के बावजूद बुरे दौर से गुजर रहा है. रेलवे की ओर से प्रस्तावित स्टेनलेस स्टील कोच और अन्य उपस्करों के निर्माण के लिए एचईसी परिसर में प्लांट स्थापित होने से रेलवे की जरूरतें ही नहीं पूरी होंगी, बल्कि यह देश के एक महत्वपूर्ण और रुग्ण प्रतिष्ठान के उद्धार में भी सहायक होगा.

ये भी पढ़ें-साहिबगंज: पत्थर लोड हाइवा स्टाफ रूम में घुसा, 2 लोगों की मौत, 4 घयाल

झारखंड में रोजगार की संभावनाओं में भी होगी वृद्धि

ज्ञात हुआ है कि एचईसी प्रबंधन अपनी खाली जमीन पर सोलर पावर प्लांट स्थापित करने की योजना बना रहा है. एचईसी की तकनीकी क्षमता और कुशल कार्यबल और मौजूदा जरूरतों को देखते हुए इसके लिए सोलर पावर प्लांट की तुलना में रेलवे के लिए स्टेनलेस स्टील कोच और अन्य उपस्कर निर्माण के लिए संयंत्र स्थापित करना अधिक लाभकारी होगा. इससे झारखंड में रोजगार की संभावनाओं में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी. सांसद महेश पोद्दार के पत्र का उत्तर देते हुए रेल मंत्री पियूष गोयल ने संबंधित डिवीजन को विचार और आवश्यक कार्रवाई के लिए अग्रसारित करते हुए सकारात्मक संकेत दिए हैं.

रांची: झारखंड में स्टेनलेस स्टील कोच बनाने का प्लांट लगने की संभावना है. झारखंड से राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार के आग्रह पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इससे संबंधित प्रस्ताव को विचार और आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित डिवीजन कार्यालय में भेजा है. इससे पहले सांसद पोद्दार ने पत्र के माध्यम से रेलवे की ओर से प्रस्तावित स्टेनलेस स्टील रेल कोच और रेलवे के अन्य उपस्करों के निर्माण से संबंधित संयंत्र रांची एचईसी परिसर में लगाने का आग्रह किया था.

भूमि न मिलने के कारण केरल में नहीं लग पा रहा था संयंत्र

सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि भारतीय रेलवे की ओर से एक स्टेनलेस स्टील कोच फैक्ट्री स्थापित करने का प्रस्ताव है. संभवतः यह संयंत्र केरल में स्थापित होना था, लेकिन भूमि उपलब्ध न हो पाने के कारण यह परियोजना क्रियान्वित नहीं हो पा रही है. दूसरी तरफ, रांची का भारी अभियंत्रण निगम संयंत्र अनुसंधान एवं विकास (आर एंड डी) और पर्याप्त कार्यादेश की कमी के कारण उत्कृष्ट आधारभूत संरचना और काबिल तकनीशियनों की मौजूदगी के बावजूद बुरे दौर से गुजर रहा है. रेलवे की ओर से प्रस्तावित स्टेनलेस स्टील कोच और अन्य उपस्करों के निर्माण के लिए एचईसी परिसर में प्लांट स्थापित होने से रेलवे की जरूरतें ही नहीं पूरी होंगी, बल्कि यह देश के एक महत्वपूर्ण और रुग्ण प्रतिष्ठान के उद्धार में भी सहायक होगा.

ये भी पढ़ें-साहिबगंज: पत्थर लोड हाइवा स्टाफ रूम में घुसा, 2 लोगों की मौत, 4 घयाल

झारखंड में रोजगार की संभावनाओं में भी होगी वृद्धि

ज्ञात हुआ है कि एचईसी प्रबंधन अपनी खाली जमीन पर सोलर पावर प्लांट स्थापित करने की योजना बना रहा है. एचईसी की तकनीकी क्षमता और कुशल कार्यबल और मौजूदा जरूरतों को देखते हुए इसके लिए सोलर पावर प्लांट की तुलना में रेलवे के लिए स्टेनलेस स्टील कोच और अन्य उपस्कर निर्माण के लिए संयंत्र स्थापित करना अधिक लाभकारी होगा. इससे झारखंड में रोजगार की संभावनाओं में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी. सांसद महेश पोद्दार के पत्र का उत्तर देते हुए रेल मंत्री पियूष गोयल ने संबंधित डिवीजन को विचार और आवश्यक कार्रवाई के लिए अग्रसारित करते हुए सकारात्मक संकेत दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.