रांची: कोरोना की वजह से बंद पड़े बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में 10 महीने के बाद गुरुवार से ऑफलाइन क्लासेस शुरू हो गए. पहले दिन आईसीआर कटक के प्रोफेसर कुतुबुद्दीन अली मौला ने लेक्चर दिया. इस दौरान कुलपति ओंकार नाथ सिंह, कॉलेज डीन और प्रोफेसर मौजूद रहे.
कुलपति डॉ. ओंकार नाथ सिंह ने कहा कि कोरोना के कारण लंबे समय से कॉलेज में फिजिकल क्लास बंद थे. जिससे बच्चों को दिक्कत हो रही थी. इसी वजह से ऑफलाइन क्लास की शुरुआत की गई है. विश्वविद्यलाय में कोरोना को लेकर जारी किए गए गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: धनबाद में जर्जर हो चुका है आयुष चिकित्सालय, डर-डर कर डॉक्टर कर रहे हैं इलाज
विश्वविद्यालय में ऑफलाइन क्लास शुरू होने से छात्र भी काफी खुश हैं. छात्रों का कहना है कि हमलोगों को प्रैक्टिकल और फील्ड विजिट की जरूरत होती है. कॉलेज बंद होने की वजह से प्रैक्टिकल वर्क में दिक्कत हो रही थी. ऑनलाइन क्लास से सहूलियत मिली लेकिन फील्ड वर्क नहीं कर पा रहे थे.