रांचीः झारखंड में पेट्रोल डीजल के दाम में रविवार को अधिक उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया. शनिवार को धनबाद में पेट्रोल 7 पैसे सस्ता और बोकारो में 30 पैसे महंगा हुआ था. लेकिन बाकी शहरों में पेट्रोल डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ था. रविवार को धनबाद और बोकारो में पेट्रेल डीजल महंगा हुआ तो जमशेदपुर में सस्ता भी हुआ. हालांकि, पलामू में अब भी पेट्रोल 100 रुपये के पार ही बिक रहा है.
यह भी पढ़ेंःPetrol Diesel Price in Ranchi Today: पलामू में पेट्रोल के मिजाज गर्म, दाम पहुंचा 100 के पार, बोकारो में राहत
रांची में पेट्रोल डीजल के दाम में पिछले आठ दिनों से कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. रविवार को भी यहां पेट्रोल डीजल के दाम में स्थिरता बनी रही. जिले में रविवार को पेट्रोल 98.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.56 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
धनबाद में महंगा हुआ पेट्रोल डीजल
धनबाद में शनिवार को पेट्रोलियम पदार्थों यानी डीजल और पेट्रोल के दाम में मामूली बढ़त दर्ज की गई थी. दोनों की कीमतों में 7-7 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी. रविवार को हालात और बिगड़े, इस दिन धनबाद में पेट्रोल डीजल के दाम में 25-25 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इससे धनबाद में पेट्रोल 98.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.79 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं जमशेदपुर में पिछले छह दिनों के बाद पेट्रोल के दाम में 52 पैसे और डीजल के दाम में 51 पैसे गिरावट दर्ज की गई है. इससे पूर्वी सिंहभूम जिले में पेट्रोल 98.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.48 प्रति लीटर बिक रहा है.
पेट्रोल-डीजल प्राइस झारखंड के प्रमुख शहरों में (रुपये प्रति लीटर)
शहर | पेट्रोल | डीजल |
रांची | 98.52 रुपये | 91.56 रुपये |
जमशेदपुर | 98.45 रुपये | 91.48 रुपये |
धनबाद | 98.76 रुपये | 91.79 रुपये |
बोकारो | 98.92 रुपये | 91.95 रुपये |
पलामू | 100.51 रुपये | 93.54 रुपये |
बोकारो में 36 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
बोकारो के लोगों के लिए शनिवार राहत भरा रहा तो रविवार को पेट्रोल डीजल के दाम ने बोकारो के लोगों की मुश्किल बढ़ाई. शनिवार को बोकारो में पेट्रोल डीजल के दाम में क्रमशः 30 पैसे और 29 पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई थी. लेकिन रविवार को दोनों की कीमतों में 36-36 पैसे बढ़त दर्ज की गई है. इससे बोकारो में पेट्रोल 98.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.95 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. इसके साथ ही पलामू में पिछले तीन दिनों से पेट्रोल डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसके बावजूद पेट्रोल 100 रुपये के पार बिक रहा है. रविवार को पलामू में पेट्रोल 100.51 रुपये प्रति लीटर और 93.54 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.