रांची: बाघमारा के बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो के निर्वाचन को रद्द करने को लेकर क्षेत्र के एक मतदाता मोहम्मद निजामुद्दीन ने सोमवार को झारखंड हाई कोर्ट में अपील दायर की है. दायर याचिका के माध्यम से चाचिकाकर्ता ने कहा है कि पिछले विधानसभा चुनाव में ढुल्लू महतो ने धांधली से चुनाव जीता है.
बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के निर्वाचन को रद्द करने की मांग को लेकर सोमवार को रांची हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के एक मतदाता मोहम्मद निजामुद्दीन ने याचिका में कहा है कि साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में ढुल्लू महतो ने धांधली कर चुनाव जीता है. क्षेत्र के एक बूथ पर सैकड़ों लोगों ने मतदान किया था, जबकि उस बूथ में जीरो पोलिंग दिखाया गया है. साथ ही पीठासीन अधिकारियों की मिलीभगत से मॉक पोल की भी गिनती कर ली गई है.
और पढ़ें- अक्षय पात्र योजना आने लगी धरातल पर, एक साथ 1 लाख बच्चे को परोसा जाएगा खाना
चुनाव से अब तक तीन BJP विधायकों के खिलाफ याचिका दायर
बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के ढुल्लू महतो ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के जलेश्वर महतो को 824 मतों से पराजित किया था. इससे पहले भी कांग्रेस के उम्मीदवार जलेश्वर महतो ने इस मुद्दे को लेकर ढुल्लू महतो के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर किया है. झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद अब तक हाई कोर्ट में कांके के विधायक समरी लाल और ढुल्लू महतो के खिलाफ निर्वाचन रद्द करने की मांग को लेकर याचिका दायर हुई है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट में डालटनगंज के विधायक आलोक चौरसिया के खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने याचिका दायर की है.