ETV Bharat / state

झारखंड में तमाम स्टेडियमों को खोलने की मिली अनुमति, खिलाड़ियों में उत्साह - jharkhand government allowed to open stadiums

झारखंड सरकार ने राज्य के तमाम खेल स्टेडियमों को खोलने की अनुमति दे दी है. हालांकि, खेल विभाग की ओर से विशेष रूप से कोविड-19 को लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है. सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए, सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कर खिलाड़ी स्टेडियम आएंगे और प्रैक्टिस कर पाएंगे.

झारखंड में तमाम स्टेडियमों को खोलने की मिली अनुमति
Permission granted to open stadiums in Jharkhand
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 4:28 PM IST

Updated : Jun 26, 2020, 4:38 PM IST

रांची: मुख्यमंत्री और सचिवों के साथ गुरुवार को हुई बैठक के बाद झारखंड सरकार ने राज्य के तमाम खेल स्टेडियमों को खोलने की अनुमति दे दी है. हालांकि, खेल विभाग की ओर से विशेष रूप से कोविड-19 को लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है. सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए, सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कर खिलाड़ी स्टेडियम आएंगे और प्रैक्टिस कर पाएंगे.

देखें पूरी खबर

स्टेडियम में खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने के लिए इजाजत
कोरोना वायरस के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल जगत पर बुरा प्रभाव देखने को मिला है, लेकिन अब धीरे-धीरे चीजें सामान्य हो रही है. इसके बावजूद लोगों को एहतियातन सुरक्षात्मक कदम उठाने को लेकर बार-बार अपील की जा रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार से झारखंड के तमाम खेल स्टेडियमों को खोल दिया गया. रांची के होटवार स्थित एथलेटिक्स स्टेडियम और हॉकी स्टेडियम को छोड़कर अधिकतर स्टेडियम में खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने के लिए इजाजत दे दी गई है.

ये भी पढ़ें-रांची: आम की बिक्री पर कोरोना का ग्रहण, दाम में 25 फिसदी की आई गिरावट

प्रैक्टिस के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना अनिवार्य
खेल के मैदान में प्रेक्टिस और ट्रेनिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना होगा. एक बार में कितने खिलाड़ी प्रैक्टिस करेंगे. इस पर विचार करना होगा. मोरहाबादी स्थित एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में कोविड-19 को लेकर आईआरबी जवानों का कैंप चल रहा है और फिलहाल 10 से 15 दिन तक मोरहाबादी स्टेडियम में खिलाड़ी प्रैक्टिस नहीं कर पाएंगे, जबकि खेल गांव के एथलेटिक स्टेडियम के छोर में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. इस वजह से खिलाड़ियों को उस स्टेडियम में जाने की मनाही है. इसके अलावा मोरहाबादी स्थित फुटबॉल स्टेडियम और मंदिर मैदान को खोल दिया गया है. खिलाड़ी सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए इन दोनों ग्राउंड में प्रैक्टिस कर सकते हैं.

स्टेडियम में हुई घास की कटाई

पिछले 3 महीने से लगातार ये सभी स्टेडियम बंद है और वीरान पड़ा है. यहां देख-रेख में लगे कर्मचारियों की मानें तो वे लोग भी खिलाड़ियों के इंतजार में हैं. एक बार फिर ये स्टेडियम खिलाड़ियों से गुलजार होगा. सरकार के निर्देश के बाद तमाम स्टेडियम में घास की कटाई की जा रही है. स्टेडियम को खेलने लायक बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. साफ-सफाई के अलावा स्टेडियम में जल्द ही सेनेटाइजेशन की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.

खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम से दूर रहना काफी मुश्किल भरा

सरकार ने आदेश दिया है कि स्टेडियम में बेहतरीन तरीके से सेनेटाइज कर ही प्रैक्टिस के लिए खिलाड़ियों को स्टेडियम मुहैया कराया जाए. शूटिंग रेंज में पहुंच रहे एक खिलाड़ी से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की. उन्होंने कहा कि इतने दिनों बाद स्टेडियम में आकर प्रैक्टिस करना सुखद अनुभव है. एक खिलाड़ी के लिए स्टेडियम से दूर रहना काफी मुश्किल भरा होता है. ऐसे में सरकार की इजाजत के बाद एक बार फिर खिलाड़ी प्रेक्टिस करने स्टेडियम आएंगे.

रांची: मुख्यमंत्री और सचिवों के साथ गुरुवार को हुई बैठक के बाद झारखंड सरकार ने राज्य के तमाम खेल स्टेडियमों को खोलने की अनुमति दे दी है. हालांकि, खेल विभाग की ओर से विशेष रूप से कोविड-19 को लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है. सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए, सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कर खिलाड़ी स्टेडियम आएंगे और प्रैक्टिस कर पाएंगे.

देखें पूरी खबर

स्टेडियम में खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने के लिए इजाजत
कोरोना वायरस के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल जगत पर बुरा प्रभाव देखने को मिला है, लेकिन अब धीरे-धीरे चीजें सामान्य हो रही है. इसके बावजूद लोगों को एहतियातन सुरक्षात्मक कदम उठाने को लेकर बार-बार अपील की जा रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार से झारखंड के तमाम खेल स्टेडियमों को खोल दिया गया. रांची के होटवार स्थित एथलेटिक्स स्टेडियम और हॉकी स्टेडियम को छोड़कर अधिकतर स्टेडियम में खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने के लिए इजाजत दे दी गई है.

ये भी पढ़ें-रांची: आम की बिक्री पर कोरोना का ग्रहण, दाम में 25 फिसदी की आई गिरावट

प्रैक्टिस के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना अनिवार्य
खेल के मैदान में प्रेक्टिस और ट्रेनिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना होगा. एक बार में कितने खिलाड़ी प्रैक्टिस करेंगे. इस पर विचार करना होगा. मोरहाबादी स्थित एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में कोविड-19 को लेकर आईआरबी जवानों का कैंप चल रहा है और फिलहाल 10 से 15 दिन तक मोरहाबादी स्टेडियम में खिलाड़ी प्रैक्टिस नहीं कर पाएंगे, जबकि खेल गांव के एथलेटिक स्टेडियम के छोर में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. इस वजह से खिलाड़ियों को उस स्टेडियम में जाने की मनाही है. इसके अलावा मोरहाबादी स्थित फुटबॉल स्टेडियम और मंदिर मैदान को खोल दिया गया है. खिलाड़ी सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए इन दोनों ग्राउंड में प्रैक्टिस कर सकते हैं.

स्टेडियम में हुई घास की कटाई

पिछले 3 महीने से लगातार ये सभी स्टेडियम बंद है और वीरान पड़ा है. यहां देख-रेख में लगे कर्मचारियों की मानें तो वे लोग भी खिलाड़ियों के इंतजार में हैं. एक बार फिर ये स्टेडियम खिलाड़ियों से गुलजार होगा. सरकार के निर्देश के बाद तमाम स्टेडियम में घास की कटाई की जा रही है. स्टेडियम को खेलने लायक बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. साफ-सफाई के अलावा स्टेडियम में जल्द ही सेनेटाइजेशन की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.

खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम से दूर रहना काफी मुश्किल भरा

सरकार ने आदेश दिया है कि स्टेडियम में बेहतरीन तरीके से सेनेटाइज कर ही प्रैक्टिस के लिए खिलाड़ियों को स्टेडियम मुहैया कराया जाए. शूटिंग रेंज में पहुंच रहे एक खिलाड़ी से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की. उन्होंने कहा कि इतने दिनों बाद स्टेडियम में आकर प्रैक्टिस करना सुखद अनुभव है. एक खिलाड़ी के लिए स्टेडियम से दूर रहना काफी मुश्किल भरा होता है. ऐसे में सरकार की इजाजत के बाद एक बार फिर खिलाड़ी प्रेक्टिस करने स्टेडियम आएंगे.

Last Updated : Jun 26, 2020, 4:38 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.