ETV Bharat / state

सब्जी की बढ़ी कीमतों के कारण खून के आंसू रोने को मजबूर हैं लोग, किसान परेशान, बिचौलिये मालामाल - Status of vegetable growing farmers in Jharkhand

पिछले कुछ दिनों में सब्जी की कीमतों में भारी उछाल आई है. लोगों की थाली से हरी सब्जी गायब होती जा रहे हैं. एक तरफ जहां किसनों को फसल का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है वहीं, दूसरी तरफ बिचौलिये इस मौके का भरपूर फायदा उठा रहे हैं.

Increased prices of vegetables in Jharkhand
झारखंड में सब्जियों के बढ़ी कीमतें
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 9:43 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 11:06 PM IST

रांची: पहले सिर्फ प्याज ही लोगों के आंसू निकलवाता था लेकिन अब सारी सब्जियां लोगों के आंसू निकलवा रही हैं. 5 से 10 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर अब 40 रुपए किलो बिक रहा है. इसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें: कोरोना की दूसरी लहर में क्यों मची ज्यादा तबाही, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

चक्रवात और लॉकडाउन के चलते हुए बर्बादी

झारखंड में यास तूफान के कारण लगातार हुई बारिश के कारण ही सब्जियों के रेट में काफी इजाफा हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ लॉकडाउन और कोरोना महामारी के कारण लोग सब्जी की खेती समय से नहीं कर पाए. जिन लोगों ने खेती की उनकी फसल बारिश के कारण खेत में ही सड़ रही है.

देखें स्पेशल रिपोर्ट

यही कारण है कि लगभग सभी सब्जियों के रेट बढ़ गए हैं. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि कोरोना के चलते कम ही लोग सब्जी खरीदने आ रहे हैं. ऐसे में मुनाफा काफी कम हो गया है. घर चलाना भी मुश्किल हो गया है.

थाली से गायब हो रही हरी सब्जी

ग्राहकों का कहना है कि कोरोना महामारी रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण अर्थव्यवस्था पहले ही खराब हो चुकी है. वहीं, दूसरी तरफ सब्जी की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के कारण घर चलाना मुश्किल हो रहा है. सब्जी की बढ़ती कीमतों के कारण गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार काफी परेशान हैं. बढ़ती महंगाई के कारण लोगों की थाली से हरी सब्जी गायब होती जा रही है.

किसान परेशान, बिचौलिये मालामाल

बाजार में सब्जी की कीमत में उछाल आई है लेकिन किसानों को इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है. किसानों का कहना है कि जिस वक्त खेत से फसल निकल रही थी उस समय कोरोना के कारण स्थिति काफी खराब थी. किसान बाजार तक सब्जी नहीं पहुंचा पा रहे थे.

किसानों का कहना है कि आपदा ने पूरी तरह तबाह करके रख दिया. किसानों ने बताया कि दो लाख की पूंजी लगाकर फसल की बुआई की थी लेकिन सिर्फ 25 हजार की बिक्री हो पाई. पूरी फसल आपदा की भेंट चढ़ गई. बिचौलियों ने मौके का काफी फायदा उठाया. स्थिति खराब देख किसानों ने कम दाम पर ही फसल बेच दिया. बिचौलियों ने फायदा उठाकर कम कीमत पर सब्जी खरीद ली और अब बाजार में ऊंचे दामों पर सब्जी बेच रहे हैं.

रांची में सब्जियों के रेट-

सब्जीरेट(प्रति किलो)
धनिया पत्ता200
टमाटर40
बोदी40
झिंगी40
नेनुआ30
खीरा20
परवल50
गाजर40
फूलगोभी50
पत्ता गोभी30
शिमला60
प्याज30
बीट40
कुंदरी50
भिंडी30
बैंगन40
हरी मिर्च40
फ्रेंचबीन120
लौकी40
कोहड़ा20
करेला40

रांची: पहले सिर्फ प्याज ही लोगों के आंसू निकलवाता था लेकिन अब सारी सब्जियां लोगों के आंसू निकलवा रही हैं. 5 से 10 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर अब 40 रुपए किलो बिक रहा है. इसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें: कोरोना की दूसरी लहर में क्यों मची ज्यादा तबाही, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

चक्रवात और लॉकडाउन के चलते हुए बर्बादी

झारखंड में यास तूफान के कारण लगातार हुई बारिश के कारण ही सब्जियों के रेट में काफी इजाफा हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ लॉकडाउन और कोरोना महामारी के कारण लोग सब्जी की खेती समय से नहीं कर पाए. जिन लोगों ने खेती की उनकी फसल बारिश के कारण खेत में ही सड़ रही है.

देखें स्पेशल रिपोर्ट

यही कारण है कि लगभग सभी सब्जियों के रेट बढ़ गए हैं. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि कोरोना के चलते कम ही लोग सब्जी खरीदने आ रहे हैं. ऐसे में मुनाफा काफी कम हो गया है. घर चलाना भी मुश्किल हो गया है.

थाली से गायब हो रही हरी सब्जी

ग्राहकों का कहना है कि कोरोना महामारी रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण अर्थव्यवस्था पहले ही खराब हो चुकी है. वहीं, दूसरी तरफ सब्जी की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के कारण घर चलाना मुश्किल हो रहा है. सब्जी की बढ़ती कीमतों के कारण गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार काफी परेशान हैं. बढ़ती महंगाई के कारण लोगों की थाली से हरी सब्जी गायब होती जा रही है.

किसान परेशान, बिचौलिये मालामाल

बाजार में सब्जी की कीमत में उछाल आई है लेकिन किसानों को इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है. किसानों का कहना है कि जिस वक्त खेत से फसल निकल रही थी उस समय कोरोना के कारण स्थिति काफी खराब थी. किसान बाजार तक सब्जी नहीं पहुंचा पा रहे थे.

किसानों का कहना है कि आपदा ने पूरी तरह तबाह करके रख दिया. किसानों ने बताया कि दो लाख की पूंजी लगाकर फसल की बुआई की थी लेकिन सिर्फ 25 हजार की बिक्री हो पाई. पूरी फसल आपदा की भेंट चढ़ गई. बिचौलियों ने मौके का काफी फायदा उठाया. स्थिति खराब देख किसानों ने कम दाम पर ही फसल बेच दिया. बिचौलियों ने फायदा उठाकर कम कीमत पर सब्जी खरीद ली और अब बाजार में ऊंचे दामों पर सब्जी बेच रहे हैं.

रांची में सब्जियों के रेट-

सब्जीरेट(प्रति किलो)
धनिया पत्ता200
टमाटर40
बोदी40
झिंगी40
नेनुआ30
खीरा20
परवल50
गाजर40
फूलगोभी50
पत्ता गोभी30
शिमला60
प्याज30
बीट40
कुंदरी50
भिंडी30
बैंगन40
हरी मिर्च40
फ्रेंचबीन120
लौकी40
कोहड़ा20
करेला40
Last Updated : Jun 7, 2021, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.