ETV Bharat / state

Power Cut in Ranchi: गर्मी से पहले रांची में बिजली की आंख मिचौली, जानिए आज किन-किन इलाकों में रहेगा पावर कट - रांची में पावर कट

राजधानी रांची में बिजली की आंख मिचौली फिर शुरू हो गई है. शुक्रवार को रांची के कई इलाकों में बिजली गुल रही और विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज भी राजधानी के कई इलाकों में पावर कट रहेगा.

Power Cut in Ranchi
Power Cut in Ranchi
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 7:59 AM IST

रांची: गर्मी आते ही राजधानी रांची में बिजली की आंख मिचौली शुरू हो गई है. शुक्रवार को रांची के कई इलाकों में बिजली गुल रहने की वजह से लोग परेशान रहे. राजधानी के मेन रोड, चर्च रोड, पथलकुदवा, पीपी कंपाउंड, क्लब रोड और सुजाता चौक जैसे इलाकों में कुछ घंटे बिजली के गायब रहने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई. माना जा रहा है गर्मी के मौसम में बढ़ते खपत को देखते हुए विभाग ने अभी से कटौती शुरू कर दी है. आज भी कई इलाकों में बिजली गायब रहने की सूचना है.

इसे भी पढ़ें: पलामू में बिजली विभाग की छापेमारी, 18 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

दरअसल, रांची में प्रतिदिन 260 से 270 मेगा वाट बिजली खपत होती है और वर्तमान में राजधानी को 240 से 250 मेगावाट बिजली मुहैया हो रही है. जिस वजह से कुछ जगह पर बिजली की कटौती करना विभाग की मजबूरी बन गई है. शुक्रवार को राजधानी रांची में सुबह 2 घंटे तक कई मुहल्लो में बिजली गुल रही (Power Cut in Ranchi). आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं गर्मी का मौसम शुरू होने से कई लोग पंखा और कूलर का भी उपयोग करने लगे हैं. जिस वजह से राजधानी में बिजली की खपत बढ़ रही है जबकि बिजली उत्पादन स्थिर है. इसलिए गर्मी शुरू होने से पहले ही बिजली कटौती शुरू हो गई है.

रांची में पावर कट: वहीं रांची बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज (12 मार्च) भी कई जगह मेंटेनेंस का कार्य होने के कारण दीपाटोली, पंचम नगर, पिपरटोली, लाजपत नगर, आईएसएम चौक, साहू चौक,आलम चौक, इलाही नगर, अशोकनगर, अरगोड़ा, कडरू, गौरी शंकर नगर, न्यू एजी कॉलोनी, महावीर नगर सहित आसपास के कई मुहल्ले में सुबह 12:00 बजे से 2 घंटे तक बिजली कटौती की जाएगी.

रांची: गर्मी आते ही राजधानी रांची में बिजली की आंख मिचौली शुरू हो गई है. शुक्रवार को रांची के कई इलाकों में बिजली गुल रहने की वजह से लोग परेशान रहे. राजधानी के मेन रोड, चर्च रोड, पथलकुदवा, पीपी कंपाउंड, क्लब रोड और सुजाता चौक जैसे इलाकों में कुछ घंटे बिजली के गायब रहने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई. माना जा रहा है गर्मी के मौसम में बढ़ते खपत को देखते हुए विभाग ने अभी से कटौती शुरू कर दी है. आज भी कई इलाकों में बिजली गायब रहने की सूचना है.

इसे भी पढ़ें: पलामू में बिजली विभाग की छापेमारी, 18 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

दरअसल, रांची में प्रतिदिन 260 से 270 मेगा वाट बिजली खपत होती है और वर्तमान में राजधानी को 240 से 250 मेगावाट बिजली मुहैया हो रही है. जिस वजह से कुछ जगह पर बिजली की कटौती करना विभाग की मजबूरी बन गई है. शुक्रवार को राजधानी रांची में सुबह 2 घंटे तक कई मुहल्लो में बिजली गुल रही (Power Cut in Ranchi). आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं गर्मी का मौसम शुरू होने से कई लोग पंखा और कूलर का भी उपयोग करने लगे हैं. जिस वजह से राजधानी में बिजली की खपत बढ़ रही है जबकि बिजली उत्पादन स्थिर है. इसलिए गर्मी शुरू होने से पहले ही बिजली कटौती शुरू हो गई है.

रांची में पावर कट: वहीं रांची बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज (12 मार्च) भी कई जगह मेंटेनेंस का कार्य होने के कारण दीपाटोली, पंचम नगर, पिपरटोली, लाजपत नगर, आईएसएम चौक, साहू चौक,आलम चौक, इलाही नगर, अशोकनगर, अरगोड़ा, कडरू, गौरी शंकर नगर, न्यू एजी कॉलोनी, महावीर नगर सहित आसपास के कई मुहल्ले में सुबह 12:00 बजे से 2 घंटे तक बिजली कटौती की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.