रांची: राजधानी रांची में इन दिनों बिजली कटने की समस्या से लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सुबह, दोपहर, शाम और देर रात राजधानी के विभिन्न मोहल्लों में पावर कट की समस्या देखने को मिल रही है.
राजधानी के सदर इलाके के कोकर, न्यू नगर, बूटी बस्ती, बरियातू के जोड़ा तालाब मोहल्ला, कुसुम बिहार कॉलोनी, हरिहर सिंह रोड, मोरहाबादी तो वहीं मध्य रांची के हरमू कॉलोनी, सहजानंद चौक, किशोरगंज कॉलोनी में बिजली की समस्याओं से लोगों को जूझना पड़ रहा है. सुबह और दोपहर में बिजली कटने से लोगों को नित्य क्रियाओं के लिए भी खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं दोपहर में बिजली नहीं रहने की वजह से कई बड़े निजी कार्यालयों में लोगों का घंटों तक काम बाधित रहा.
बता दें कि पिछले सप्ताह तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन के एक यूनिट के ठप होने की वजह से करीब 600 से 700 मेगावाट बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई है. हालांकि तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन के एक यूनिट ठप होने से राजधानी में लोड शेडिंग की बढ़ती समस्या को देखते हुए तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन पर वैकल्पिक व्यवस्था की गई. इसके बावजूद राजधानी सहित आसपास के क्षेत्रों में लोड शेडिंग की समस्या बनी हुई है.
वहीं राजधानी को बिजली सप्लाई करने वाली सिकदरी स्थित हाइड्रल थर्मल प्लांट भी बाधित है. सिकदरी हाइड्रल पावर प्लांट में पानी कम रहने की वजह से भी बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है.
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह से लगातार बढ़ रही ठंड की वजह आम लोग अपने घरों में हीटर और वार्मर जैसे संसाधनों का उपयोग करते हैं. जिसके लिए अत्यधिक बिजली की आवश्यकता पड़ती है. लेकिन जिस तरह से पिछले कुछ दिनों से राजधानी के विभिन्न इलाकों में पावर कट और लोड शेडिंग हो रही है. वो कहीं ना कहीं लोगों के दिनचर्या को सीधा बाधित कर रहा है.
ये भी पढ़ेंः
पलामू में गहराया बिजली संकट, जरूरत है 110 मेगावाट की, मिल रही 60 मेगावाट