रांचीः पूरे देश के साथ-साथ राजधानी में नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू हो गई है. जिसके बाद से सभी जगह लोग यातायात नियमों का पालन कर रहे है. लेकिन राजधानी के कोकर स्थित डिसलरी पुल के पास मछली बाजार होने की वजह से लोग बाजार करने यहां पहुंचते हैं. लोग अपने वाहनों को रोड के पास ही खड़ा कर सामान खरीदने बाजार में घुस जाते हैं. जिससे जाम की स्थिति आए दिन बनी रहती है.
पार्किंग की जगह नहीं, मजबूरी में रोड पर ही लगाते हैं गाड़ियां
बात दें कि डिसलरी पुल के पास अवैध पार्किंग का सिलसिला लगातार जारी है. जिसे लेकर स्कूल बस और बड़ी गाड़ियों के आने की वजह से जाम की समस्या हो जाती है. स्थानीय लोग बताते हैं कि पार्किंग की जगह नहीं होने के कारण मजबूरी में लोग सड़क पर ही वाहन खड़ा करते है. वहीं, कुछ लोग अपनी मनमानी करते हुए भी सड़क पर वाहन खड़ा कर देते है. इस वजह से स्कूल बस या बड़ी गाड़ियों के आने के बाद डिसलरी पुल और कोकर से लालपुर जानी वाली मुख्य सड़क पूरी तरह जाम हो जाती है.
ये भी पढ़ें- रांची में नए दर पर चालान काटने को लेकर हंगामा और मारपीट, पुलिस के साथ भी हाथापाई
एक तरफ कड़ी कार्रवाई, दूसरी ओर नियमों का हो रहा उल्लंघन
ऐसे लोगों पर स्थानीय प्रशासन और यातायात पुलिस भी कोई कार्रवाई करती नजर नहीं आती है. एक तरफ जहां अवैध पार्किंग और दूसरे यातायात नियमों को तोड़ने को लेकर पूरे देश में ट्रैफिक पुलिस मुहिम चलाकर और सख्ती दिखाते हुए लोगों को यातायात नियमों का पालन करवा रही है. वहीं, दूसरी तरफ राजधानी रांची के कोकर स्थित मछली बाजार के पास यातायात पुलिस की लापरवाही उदासीनता का आलम देखने को मिल रहा है.