ETV Bharat / state

रांची: कांके डैम के पास रहने वाले लोगों ने किया मौन प्रदर्शन, आशियाना टूटने का सता रहा डर

राजधानी रांची के कांके डैम के पास रहन वाले लोगों ने मौन धारन कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. लोगों में डर है कि कहीं इनके सर से छत का छाया न खत्म हो जाए. कांके डैम के आस पास घर बना कर रहने वाले ये लोग दलाल के चुंगल में फंस कर कांके डैम की जमीन को खरीद कर मकान बना लिया है.

People living near Kanke Dam protest silently in ranchi
मौन प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 10:17 PM IST

रांची: राजधानी के कांके डैम के आस पास में रहने वाले लोगों ने अपना आशियाना बचाने को लेकर मौन प्रदर्शन किया. कोरोना काल में इन लोगों को डर सताने लगी है कि कहीं इनकी गाढ़ी कमाई से बनाया हुआ मकान आंखों के सामने टूट न जाए.

देखें पूरी खबर
कांके डैम के आस पास घर बना कर रहने वाले ये लोग दलाल के चुंगल में फंस कर कांके डैम की जमीन को खरीद कर मकान बना लिए हैं. ऐसे लगभग 60 से 65 परिवार हैं, जो पिछले 10 से 20 सालों से यहां रह रहे हैं और अपना जीवन यापन कर रहे हैं. अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर रांची नगर निगम की ओर से जमीन की मापी की गई और अतिक्रमण कर रहने वाले इन लोगों को जगह खाली करने का नोटिस दिया गया है, जिसके बाद से ही लोगों को डर सताने लगी है कि कहीं सिर पर से छत न उजड़ जाए. लोगों ने सरकार से मांग की है की जमीन खाली न कराकर लीज पर रहने को दिया जाए.इसे भी पढे़ं:- नहीं हो रहा कोविड-19 के नियमों का पालन, रिम्स परिसर में धड़ल्ले से हो रही फास्ट फूड की बिक्रीस्थानीय लोगों ने कहा कि यहां पर रह कर उन्हें सरकार की हर सुविधा मिल रही थी, ऐसे में अचानक नोटिस दिया जाता है की यह जमीन अतिक्रमण का है और इसे खाली कराया जाएगा. इसे लेकर हाई कोर्ट में भी याचिका दायर की गई थी, हाई कोर्ट ने कोरोना काल में घर खाली करने पर रोक लगाया था, लेकिन इसके बावजूद लोगों को डर सता रहा है कि कहीं सरकार उनके जमीन को न छीन ले.

रांची: राजधानी के कांके डैम के आस पास में रहने वाले लोगों ने अपना आशियाना बचाने को लेकर मौन प्रदर्शन किया. कोरोना काल में इन लोगों को डर सताने लगी है कि कहीं इनकी गाढ़ी कमाई से बनाया हुआ मकान आंखों के सामने टूट न जाए.

देखें पूरी खबर
कांके डैम के आस पास घर बना कर रहने वाले ये लोग दलाल के चुंगल में फंस कर कांके डैम की जमीन को खरीद कर मकान बना लिए हैं. ऐसे लगभग 60 से 65 परिवार हैं, जो पिछले 10 से 20 सालों से यहां रह रहे हैं और अपना जीवन यापन कर रहे हैं. अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर रांची नगर निगम की ओर से जमीन की मापी की गई और अतिक्रमण कर रहने वाले इन लोगों को जगह खाली करने का नोटिस दिया गया है, जिसके बाद से ही लोगों को डर सताने लगी है कि कहीं सिर पर से छत न उजड़ जाए. लोगों ने सरकार से मांग की है की जमीन खाली न कराकर लीज पर रहने को दिया जाए.इसे भी पढे़ं:- नहीं हो रहा कोविड-19 के नियमों का पालन, रिम्स परिसर में धड़ल्ले से हो रही फास्ट फूड की बिक्रीस्थानीय लोगों ने कहा कि यहां पर रह कर उन्हें सरकार की हर सुविधा मिल रही थी, ऐसे में अचानक नोटिस दिया जाता है की यह जमीन अतिक्रमण का है और इसे खाली कराया जाएगा. इसे लेकर हाई कोर्ट में भी याचिका दायर की गई थी, हाई कोर्ट ने कोरोना काल में घर खाली करने पर रोक लगाया था, लेकिन इसके बावजूद लोगों को डर सता रहा है कि कहीं सरकार उनके जमीन को न छीन ले.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.