रांची: राजधानी के कांके डैम के आस पास में रहने वाले लोगों ने अपना आशियाना बचाने को लेकर मौन प्रदर्शन किया. कोरोना काल में इन लोगों को डर सताने लगी है कि कहीं इनकी गाढ़ी कमाई से बनाया हुआ मकान आंखों के सामने टूट न जाए.
रांची: कांके डैम के पास रहने वाले लोगों ने किया मौन प्रदर्शन, आशियाना टूटने का सता रहा डर - Encroachment near Kanke Dam in Ranchi
राजधानी रांची के कांके डैम के पास रहन वाले लोगों ने मौन धारन कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. लोगों में डर है कि कहीं इनके सर से छत का छाया न खत्म हो जाए. कांके डैम के आस पास घर बना कर रहने वाले ये लोग दलाल के चुंगल में फंस कर कांके डैम की जमीन को खरीद कर मकान बना लिया है.
मौन प्रदर्शन
रांची: राजधानी के कांके डैम के आस पास में रहने वाले लोगों ने अपना आशियाना बचाने को लेकर मौन प्रदर्शन किया. कोरोना काल में इन लोगों को डर सताने लगी है कि कहीं इनकी गाढ़ी कमाई से बनाया हुआ मकान आंखों के सामने टूट न जाए.