रांचीः राजधानी में साइकिल शेयरिंग प्रोजेक्ट से लोगों को काफी फायदा मिल रहा है. पब्लिक साइकिल शेयरिंग वातावरण में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए काफी फायदेमंद हो रहा है. साइकिल से किसी भी प्रकार का प्रदूषण नहीं होता है. वहीं, दूसरी ओर इस तरह के लाभ होते हैं.
फ्री सर्विस खत्म होने से लोगों का रुझान हुआ कम
लोगों ने स्मार्ट साइकिल शेयरिंग प्रोजेक्ट का 3 मार्च से 9 मार्च तक फ्री में खूब इस्तेमाल किया. हालांकि इस दौरान कई साइकिल क्षतिग्रस्त भी हुई तो वहीं, लोग इस साइकिल को अपने घर भी लेकर चले गए. जैसे ही 9 मार्च के बाद साइकिल शेयरिंग के लिए पैसे चुकाने पड़ने लगे तो लोगों में रुझान कम देखने को मिला. कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर लोग साइकिल शेयरिंग का खूब मजा उठा रहे हैं. पहले फेज में राजधानी रांची में 60 स्टेशन बनाए गए हैं जिसमें 600 साइकिल रखे गए हैं.
ट्रैफिक हुआ है कम
वहीं, स्मार्ट साइकिल के प्रति लोगों का खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. लोगों को सेहत की सवारी करने का मौका मिल रहा है. लोगों की मानें तो सरकार की ओर से बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना लाया गया है. लोग मॉर्निंग वॉक में अपनी सेहत बनाने के लिए भी साइकिल का इस्तेमाल कर रहे हैं. यहां तक युवा और स्टूडेंट वर्ग के लोग साइकिल को उठाकर अपने ट्यूशन के लिए निकल जाते हैं. जो खासकर युवा वर्ग के लिए काफी फायदेमंद है इसके साथ शहर में बढ़ता ट्रैफिक कम हुआ है.
साइकिल स्टेशन पर मौजूद वॉलेंटियर अमित यादव ने बताया कि साइकिल शेयरिंग जब फ्री था तब स्टैंड पर एक भी साइकिल नजर नहीं आ रहे थे. अब जैसे ही इसके लिए भुगतान करना पड़ रहा है तो जिन्हें जरूरत होती है वही साइकिल का इस्तेमाल करते हैं. मोरहाबादी के इस स्टैंड पर लोगों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स है. फ्री ट्रायल था उस समय थोड़ा सी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा था. लोग साइकिल की सवारी भी कर रहे थे और अपने घर ले जा रहे थे लेकिन अब ऐसा नहीं है. ऐसी शिकायतें कुछ इलाकों से आ रही थी जिसे ब्लैक लिस्ट भी कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-प्रोफेसर पर छात्रा ने लगाया मारपीट का आरोप, कॉलेज में बवाल
बता दें कि शुरुआती 15 मिनट मुफ्त में लोग इस साइकिल की सवारी कर सकते हैं. वहीं, एक घंटे के बाद 5 रुपए लगता है. 2 घंटा के लिए 15 रुपए और दो घंटे की सवारी के बाद10 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से अतिरिक्त जुड़ता चला जाता है. इस स्मार्ट साइकिल की सवारी करने के लिए लोगों को अपने मोबाइल एप से सदस्यता लेनी होती है. एक महीने के लिए 200 रुपए और 1 साल के लिए 1000 चूकने पड़ते है. लोग अपनी सुविधा के हिसाब से मेंबरशिप ले सकते हैं. साइकिल स्टैंड में 24 घंटे साइकिल उपलब्ध है. लोगों की सुविधा को देखते हुए शहर के विभिन्न जगहों पर 60 स्टेशन बनाए गए हैं.