रांची: राजधानी रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र में मेकॉन के आवासीय परिसर स्थित गार्ड कंट्रोल रूम में स्थानीय बस्तीवालों ने जमकर बवाल काटा. जिसे देखते हुए भारी संख्या मे पुलिस बल की तैनाती की गई है. लोगों का आरोप है कि गार्ड ने एक व्यक्ति को इतना पीटा की अपस्ताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: VIDEO: शराब, पराठा और पिटाई! बाजार में शराबी का हंगामा, दुकानदार ने लाठी से उतारा नशा
डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित मेकॉन आवासीय परिसर मे बुधवार शाम जमकर हंगामा हुआ. दरअसल दो दिनों पूर्व ई रिक्शा चालक रामनाथ महतो घायल स्थिति में अस्पताल मे भर्ती हुए थे, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई. लोगों का आरोप है कि रामनाथ महतो के साथ मेकॉन के गार्ड के द्वारा मारपीट की गई थी. जिस कारण ही उनकी मौत हुई. दो दिन पहले रामनाथ महतो के ई रिक्शा और एक कार में टक्कर हुई थी. हालांकि इस हादसे के बाद दोनों के बीच समझौता हो गया था. लेकिन उसके बाद गार्ड रामनाथ को अपने साथ ले गए और उनके साथ मारपीट की. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. स्थानीय बस्तीवाले घटना से आक्रोशित होकर मेकॉन के गार्ड कंट्रोल रूम पहुंचकर हंगामा करते रहे, बस्ती के लोग पीड़ित को मुआवजा और परिजन के लिए नौकरी की मांग कर रहे हैं.
घटना को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बलों की नियुक्ति की गई है. मौके पर काफी देर तक कई थानों के थानेदार और हटिया डीएसपी भी मौजूद रहे. हालांकि फिर पुलिस ने लोगों को समझाया और उनका बयान दर्ज किया.