रांची: देश के साथ-साथ झारखंड में भी कोरोना की वजह से लॉकडाउन होने के कारण सारी व्यवस्थाओं को बंद कर दी गई थी, लेकिन अनलॉक की प्रक्रिया धीरे-धीरे शुरू होने के बाद सभी व्यवस्थाओं और सुविधाओं की शुरुआत कर दी गई है.
यात्री परेशान
अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद झारखंड में एक जिले से दूसरे जिले तक बसों का परिचालन तो शुरू कर दिया गया है, लेकिन दूसरे राज्य जाने के लिए बसों का परिचालन अभी भी बंद है. इस वजह से बस से जुड़े कर्मचारी और अन्य राज्य जाने वाले यात्रियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. झारखंड से दूसरे राज्य जैसे बिहार, ओडीशा और बंगाल जाने वाली बसों का परिचालन अभी भी चालू नहीं की गई है. इस वजह से बस स्टैंड पर काम करने वाले कर्मचारियों और अन्य राज्य जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.
लोगों को नुकसान
बस स्टैंड पर काम करने वाले स्टैंड किरानी इम्तियाज अली ने बताया कि दुर्गा पूजा और अन्य त्योहार आने के समय में झारखंड से बिहार जाने वाले यात्रियों की संख्या अत्यधिक है, लेकिन सरकार की आदेश नहीं होने की वजह से वे लोग यात्रियों को अपनी गाड़ियों में नहीं बैठा पा रहे हैं. वहीं बस स्टैंड पर दुकान चला रहे तारिक अंसारी बताते हैं कि एक जिले से दूसरे जिले तक बसों के परिचालन शुरू होने के बाद थोड़ी राहत जरूर हुई है, लेकिन अगर बिहार जाने वाली गाड़ियों को अनुमति दी जाए तो बस स्टैंड पर राजस्व का भी काफी लाभ होगा और यहां पर काम करने वाले कर्मचारियों की आय में भी वृद्धि होगी. लेकिन अभी तक परिवहन विभाग बिहार जाने वाली गाड़ियों को अनुमति नहीं दे रही है, जिससे कहीं ना कहीं बस स्टैंड पर काम कर रहे लोगों को नुकसान सहना पड़ रहा है.
और पढ़ें- प्रेमी युगल समेत एक लड़की को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, जंगल में मिलने पहुंचे थे तीनों
वहीं बिहार के औरंगाबाद जिला जाने के लिए लिए बस खोजने आए यात्री रंजीत कुमार ने बताया कि राज्य सरकार को बिहार जाने वाली बसों का परिचालन जल्द से जल्द शुरू करना चाहिए क्योंकि रांची जिले में बिहार से आकर काम करने वाले लोगों की अत्यधिक आबादी है. ऐसे में जरूरी है कि कोरोना के बचाव को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर सहित बचाव के अन्य संसाधनों के प्रयोग करते हुए बसों का परिचालन शुरू करें क्योंकि रेलवे की भी सुविधा पूर्णरूपेण चालू नहीं की गई है. ऐसे में रांची में काम करने वाले बिहारी लोगों के लिए बस ही एक बेहतर साधन है.