ETV Bharat / state

पतरातू घाटी बना पर्यटन का हब, हसीन वादियों को लोग कैमरे में कर रहे कैद - पिठोरिया थाना के बाद पतरातु घाटी

रांची से 45 किमी दूर पतरातू घाटी झारखंड के मुख्य पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित हो चुका है. झारखंड के अलग-अलग जगहों से लोग इस बेहतरीन दृश्य का लुफ्त उठाने के लिए आते हैं और अपने कैमरों में इस दुर्लभ तस्वीर को कैद कर ले जाते हैं.

पतरातू घाटी
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 5:47 PM IST

Updated : Oct 3, 2019, 9:46 PM IST

रांचीः अगर आपको घूमने का शौक है और नेचर से लगाव है तो अब आप झारखंड के पतरातू की हसीन वादियों में जाकर इसका भरपूर आनंद ले सकते हैं. इस घाटी की हरियाली आपको शिमला, ऊटी और मनाली की याद दिलाएगी. राजधानी रांची से 45 किलोमीटर दूर पिठोरिया थाना के बाद पतरातु घाटी के घुमावदार सड़कें, रोड के किनारे हरे-भरे साल और दूसरे खूबसूरत पेड़-पौधों के अलावा खूबसूरत डैम का नजारा सबका मन मोह रहा है.

देखें पूरी खबर


रोजाना आते हैं सैकड़ों पर्यटक

पतरातू घाटी में रोजाना सैकड़ों पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं. पिठोरिया थाना के बाद खूबसूरत घाटी शुरू होती है. पूरी घाटी में करीब 15 किलोमीटर लंबी घुमावदार सड़कें पर्यटकों को रोमांचित कर देती है. इस घाटी में ऊंचे-उंचे पहाड़ों के बीच से रास्ता निकाली गई है, रास्ते से गुजरने पर दिलकश नजारा दिखता है. रास्ते में कई जगह ऐसे हैं, जहां पर रुक कर प्रकृति को निहारा जा सकता है. लोग इन यादों को अपने मोबाइल या कैमरे में संजोकर घर ले जाते हैं. पर्यटक सेल्फी स्पॉर्ट और फोटो शूट्स का लुप्त उठाते हैं. घाटी के खत्म होते ही पतरातू डैम पिकनिक स्पॉट है, जिसके लेक रिजॉर्ट प्रोजेक्ट का उद्घाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गांधी जयंती के दिन किया.

यह भी पढ़ें- झारखंड के मरीन ड्राइव का सपना पूरा, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया पतरातू लेक रिजॉर्ट का उद्घाटन

प्रकृति के गोद में बैठा घाटी

पर्यटकों का माने तो पतरातू घाटी काफी विकसित हो चुका है. घाटी में हर तरफ हरियाली मनमोहक दृश्य लोगों को दोबारा आने पर मजबूर कर देती है. पर्यटकों का कहना है कि यहां काफी सेफ्टी है. बरसात के दिनों में यहां का दृश्य काफी मनमोहक होता है, पर्यटन विभाग को लोगों को यहां तक पहुंचने के लिए सुविधा प्रदान करनी चाहिए.

रांचीः अगर आपको घूमने का शौक है और नेचर से लगाव है तो अब आप झारखंड के पतरातू की हसीन वादियों में जाकर इसका भरपूर आनंद ले सकते हैं. इस घाटी की हरियाली आपको शिमला, ऊटी और मनाली की याद दिलाएगी. राजधानी रांची से 45 किलोमीटर दूर पिठोरिया थाना के बाद पतरातु घाटी के घुमावदार सड़कें, रोड के किनारे हरे-भरे साल और दूसरे खूबसूरत पेड़-पौधों के अलावा खूबसूरत डैम का नजारा सबका मन मोह रहा है.

देखें पूरी खबर


रोजाना आते हैं सैकड़ों पर्यटक

पतरातू घाटी में रोजाना सैकड़ों पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं. पिठोरिया थाना के बाद खूबसूरत घाटी शुरू होती है. पूरी घाटी में करीब 15 किलोमीटर लंबी घुमावदार सड़कें पर्यटकों को रोमांचित कर देती है. इस घाटी में ऊंचे-उंचे पहाड़ों के बीच से रास्ता निकाली गई है, रास्ते से गुजरने पर दिलकश नजारा दिखता है. रास्ते में कई जगह ऐसे हैं, जहां पर रुक कर प्रकृति को निहारा जा सकता है. लोग इन यादों को अपने मोबाइल या कैमरे में संजोकर घर ले जाते हैं. पर्यटक सेल्फी स्पॉर्ट और फोटो शूट्स का लुप्त उठाते हैं. घाटी के खत्म होते ही पतरातू डैम पिकनिक स्पॉट है, जिसके लेक रिजॉर्ट प्रोजेक्ट का उद्घाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गांधी जयंती के दिन किया.

यह भी पढ़ें- झारखंड के मरीन ड्राइव का सपना पूरा, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया पतरातू लेक रिजॉर्ट का उद्घाटन

प्रकृति के गोद में बैठा घाटी

पर्यटकों का माने तो पतरातू घाटी काफी विकसित हो चुका है. घाटी में हर तरफ हरियाली मनमोहक दृश्य लोगों को दोबारा आने पर मजबूर कर देती है. पर्यटकों का कहना है कि यहां काफी सेफ्टी है. बरसात के दिनों में यहां का दृश्य काफी मनमोहक होता है, पर्यटन विभाग को लोगों को यहां तक पहुंचने के लिए सुविधा प्रदान करनी चाहिए.

Intro:रांची बाइट--पर्यटक बाइट--पर्यटक बाइट--पर्यटक अगर आपको घूमने का शौक हो और नेचर से लगा हो तो अब झारखंड के हसीन वादियों में खो जायेंगे झारखंड की हरियाली आपको शिमला ऊटी मनाली की याद दिलाएगी। राजधानी रांची से 45 किलोमीटर दूर पिठोरिया थाना पार करने के बाद आपको पतरातु घाटी के घुमावदार सड़कें, रोड के किनारे हरे-भरे साल और दूसरे खूबसूरत पेड़ पौधे और खूबसूरत डेम कुछ ऐसा ही नजारा यकीन मानिए आपके मन को मोह लेगी।


Body:प्रत्येक दिन यहां सैकड़ों पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं पिठोरिया थाना के बाद खूबसूरत घाटी शुरू होती है पूरी घाटी करीबन 15 किलोमीटर की घुमावदार सड़कें आपको रोमांचित कर देगी इस घाटी को ऊंचे ऊंचे पहाड़ और पहाड़ों के बीच से रास्ता निकाली गई है रास्ते से गुजरने पर ऐसा दिलकश नजारा दिखता है कि हर बार यहां आने का दिल करेगा। रास्ते में कई जगह ऐसे हैं जहां पर रुककर आप प्राकृतिक को निहार सकते हैं लोग इन यादों को अपने मोबाइल या कैमरे में संजू कर घर ले जाते हैं सेल्फी स्पोर्ट फोटो शूट्स गुपचुप ठेला कब्जे और शीतल डाब का पानी मजा ले सकते हैं। ज्यादातर लोग पतरातू घाटी से पहले इन घाटियों का लुप्त उठाते हैं। उसके बाद जैसे ही घाटी समाप्त होती है आपको पतरातू डैम पिकनिक स्पॉट मिल जाएगा जहां पर आप जाकर घंटों वक्त बिता सकते हैं


Conclusion:पर्यटक का माने तो पतरातू घाटी काफी विकसित हो चुका है झारखंड का यह पहला ऐसा घाटी है जो प्राकृतिक अपने गोद में बैठे हुए हैं हर तरफ हरियाली मनमोहक दृश्य लोगों को दोबारा आने पर मजबूर कर देता है काफी सेफ्टी है क्योंकि बरसात के दिनों में यहां का दृश्य काफी मनमोहक होता है साथियों ने कहा कि पर्यटन विभाग को लोगों को यहां तक पहुंचने के लिए सुविधा प्रदान करनी चाहिए तब और ज्यादा या विकसित हो पाएगा क्योंकि लोग ज्यादातर यहां तक पहुंचने के लिए प्राइवेट गाड़ियों का ही इस्तेमाल करते हैं ऐसे में लोगों को थोड़ी परेशानी जरूर होती है लेकिन यहां आने के बाद तमाम परेशानियां और थकान को आप भूल जाइएगा।
Last Updated : Oct 3, 2019, 9:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.