रांची: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव के मारवाड़ी और बिहारी को लेकर दिए गए बयान के मामले में पार्टी विधायक ने ही उन पर निशाना साधा है. महगामा विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि ये किसी एक व्यक्ति विशेष की सोच हो सकती है, कांग्रेस की नहीं. भारतीय इतिहास की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस आज भी जोड़ने में विश्वास रखती है तोड़ने में नहीं.
बयान तोड़-मरोड़कर पेश किया गया
महगामा विधायक दीपिका पांडे सिंह ने शनिवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में मारवाड़ी और बिहारी वाले बयान को लेकर कहा कि कांग्रेस समाज के हर वर्ग को लेकर चलने वाली पार्टी है. ऐसे में कहीं न कहीं प्रदेश अध्यक्ष के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया होगा. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर वह प्रदेश अध्यक्ष से बात करेंगी. उसके बाद ही कुछ कह सकती हैं.
इसे भी पढ़ें-रांची में बिहारी-मारवाड़ी के बसने पर उरांव की सफाई, कहा-किसी से विद्वेष नहीं पर शहर में आदिवासियों की संख्या घट गई
कांग्रेसजनों को ऐसा नहीं सिखाया गया
प्रदेश अध्यक्ष के दिए गए बयान के मामले में उनका स्पष्टीकरण दिया जाने से संबंधित एक सवाल के जवाब में विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि उनकी बात से वह सहमत नहीं हैं और समाज के किसी भी समुदाय के बारे में कुछ बयान देकर ठेस पहुंचाना कांग्रेस जनों को नहीं सिखाया गया है.
आदित्य साहू और प्रदीप सिन्हा ने की कड़ी निंदा
भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने हेमंत सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के बयान पर शनिवार कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि संविधान की शपथ लेने वाले आज उसकी अवमानना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह को इसका जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि फूट डालो और राज करो यह कांग्रेस की पुरानी रीति नीति है. यह इनके डीएनए में शामिल है, जिसकी अभिव्यक्ति प्रदेश अध्यक्ष के मुंह से हुई है. वहीं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि वित्त मंत्री का बिहारी और मारवाड़ी के लिए दिया गया बयान घृणित मानसिकता का परिचायक है. उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए.