रांचीः झारखंड कांग्रेस प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे का दो दिवसीय झारखंड दौरा जिला संयोजक को और जिला अध्यक्षों के साथ बैठक के साथ समाप्त हो गया. झारखंड कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए 2 दिनों की मैराथन बैठक हुई. जिसके बाद कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने कहा कि झारखंड में संगठन सशक्तिकरण अभियान पिछले 40 दिनों से चल रहा है. पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को जो भी टास्क दिया गया था, खुशी की बात है कि उसे पूरा किया गया है.
इसे भी पढ़ें- रांची में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने की समीक्षा बैठक, पंचायत चुनाव के लिए दिए टिप्स
अविनाश पांडे का दो दिवसीय झारखंड दौरा अधिकारियों के साथ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी की बैठक के साथ गुरुवार को खत्म हुआ. इस दौरान अविनाश पांडे ने कहा कि 01 मई से सदस्यता अभियान का दूसरा चरण 01 मई से शुरू हो चुका है और लक्ष्य इस बार 20 हजार बूथों पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का समूह तैयार किया जाएगा. प्रदेश प्रभारी ने कहा कि भले ही दलीय आधार पर पंचायत चुनाव नहीं हो रहे हों पर यह चुनाव कांग्रेस के लिए चुनौती है. कैसे इसमें ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस की नीति और विचारधारा के लोगों की जीत सुनिश्चित कैसे हो इस पर हर कांग्रेसी को सोचना है.
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि दो दिवसीय बैठक में झारखंड की राजनीतिक गतिविधियों पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि जहां जहां गैर भाजपाई सरकार है, वहां सरकार को अस्थिर और असमंजस की स्थिति पैदा करने की कोशिशों की कांग्रेस निंदा करती है. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने कहा कि देश विकट स्थिति से जूझ रहा है, सरकार की आर्थिक नीति फेल हो गई है, बेरोजगारी की स्थिति भयावह है और देश की जनता हताशा के दौर से गुजर रही है. ऐसे में गरीबी बेरोजगारी महंगाई जैसे जन सरोकार के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस सरकार बेवजह का मुद्दा उठाकर सांप्रदायिक सौहार्द और आपसी भाई चारे पर चोट कर रही है.
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने 2 दिन की बैठक समाप्त होने के बाद मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में जीतने वाले जनप्रतिनिधियों के साथ रांची में जून महीने में एक बड़ा सम्मेलन कांग्रेस पार्टी करेंगे. जिससे विकास की किरण गांव और कस्बे तक तेजी से पहुंचे. उन्होंने कहा कि जल्द ही जिला और प्रखंड स्तर पर भी चिंतन शिविर का आयोजन होगा. एक सवाल के जवाब में अविनाश पांडे ने कहा कि बंधु तिर्की हमारे योद्धा हैं और वह पार्टी संगठन को मजबूत करने में योगदान देते रहेंगे और पूरी पार्टी भी उनके साथ खड़ी है.