ETV Bharat / state

स्कूल फीस मामले को लेकर अजय राय ने कांग्रेस पार्टी पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- कंफ्यूज है गठबंधन

झारखंड अभिभावक संघ के अध्यक्ष आजय राय ने स्कूल फीस को लेकर झारखंड सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री कुछ बोलते हैं, शिक्षा मंत्री कुछ बोलते हैं. प्राइवेट स्कूल सरकार का आदेश मान नहीं रहे है, कुल मिलाकर गठबंधन सरकार पूरी तरह से कंफ्यूज है.

Ajay Rai
अजय राय
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 7:27 PM IST

रांची: राज्य के वित्तमंत्री सह झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव झारखण्ड की जनता को बार बार अपने विरोधाभाषी बयानबाजी से गुमराह करने में लगे हैं ये बातें झारखण्ड पेरेंट्स एशोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने कहा है.

अजय राय की मानें तो राज्य में सत्ताशीन महागठबंधन के प्रमुख घटक दल कांग्रेस पार्टी के प्रदेश के मुखिया राज्य में निजी स्कूलों में अभिभावकों से लॉक डाउन अवधि के फीस वसूली के मामले में स्कूलों के प्रबंधन के पक्ष में बयान दिया है. वहीं हाल ही में विश्वविद्यालयों के संदर्भ में यूजीसी के जारी किए गए ताजा गाइडलाइन के बाद केंद्र सरकार से छात्रों के लिए फीस माफी की अपील करते हुए सोशल साइट्स पर वीडियो अपलोड किया.

कन्फ्यूज्ड है गठबंधन
ऐसा प्रतीत होता है कि पूरी की पूरी महागठबंधन सरकार ही इस मामले पर कन्फ्यूज्ड है. शिक्षा मंत्री पहले फीस माफी की बात कहते रहे. बैठके आयोजित की गई. सर्कुलर जारी किए गए, पर स्कूल वाले इस सरकार के आदेश को धत्ता बता फीस वसूली करने में कामयाब रहे. कांग्रेस पार्टी के ढुलमुल रवैये के कारण ही निजी स्कूलों की मनमानी पर अंकुश नहीं लग पाया है.

अजय राय का आरोप

आरम्भ से ही कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक प्रवक्ता आलोक दुबे जो प्राइवेट स्कूलों के कल्याण के लिए बनी निबंधित संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने अपने उद्देश्यों के निहित्त अभिभावकों की परेशानियों के प्रतिकूल बयानबाजी की है. अजय राय ने कांग्रेस पार्टी और रामेश्वर उरांव पर कई गंभीर आरोप भी लगाया है.

रांची: राज्य के वित्तमंत्री सह झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव झारखण्ड की जनता को बार बार अपने विरोधाभाषी बयानबाजी से गुमराह करने में लगे हैं ये बातें झारखण्ड पेरेंट्स एशोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने कहा है.

अजय राय की मानें तो राज्य में सत्ताशीन महागठबंधन के प्रमुख घटक दल कांग्रेस पार्टी के प्रदेश के मुखिया राज्य में निजी स्कूलों में अभिभावकों से लॉक डाउन अवधि के फीस वसूली के मामले में स्कूलों के प्रबंधन के पक्ष में बयान दिया है. वहीं हाल ही में विश्वविद्यालयों के संदर्भ में यूजीसी के जारी किए गए ताजा गाइडलाइन के बाद केंद्र सरकार से छात्रों के लिए फीस माफी की अपील करते हुए सोशल साइट्स पर वीडियो अपलोड किया.

कन्फ्यूज्ड है गठबंधन
ऐसा प्रतीत होता है कि पूरी की पूरी महागठबंधन सरकार ही इस मामले पर कन्फ्यूज्ड है. शिक्षा मंत्री पहले फीस माफी की बात कहते रहे. बैठके आयोजित की गई. सर्कुलर जारी किए गए, पर स्कूल वाले इस सरकार के आदेश को धत्ता बता फीस वसूली करने में कामयाब रहे. कांग्रेस पार्टी के ढुलमुल रवैये के कारण ही निजी स्कूलों की मनमानी पर अंकुश नहीं लग पाया है.

अजय राय का आरोप

आरम्भ से ही कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक प्रवक्ता आलोक दुबे जो प्राइवेट स्कूलों के कल्याण के लिए बनी निबंधित संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने अपने उद्देश्यों के निहित्त अभिभावकों की परेशानियों के प्रतिकूल बयानबाजी की है. अजय राय ने कांग्रेस पार्टी और रामेश्वर उरांव पर कई गंभीर आरोप भी लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.