ETV Bharat / state

रांची: भाजपा प्रदेश कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठे पारा शिक्षक, करेंगे आमरण अनशन

राज्यभर के पारा शिक्षक स्थायीकरण और सेवा नियमावली बनाने को लेकर पिछले कई महीनों से सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते आ रहे हैं. जिसको लेकर सोमवार को एक बार फिर हजारों की संख्या में पारा शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बीजेपी मुख्यालय के समझ घरना प्रदर्शन किया.

आंदोलित पारा शिक्षक
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 7:30 PM IST

रांची: सेवा शर्त नियमावली और स्थायीकरण की मांग को लेकर पिछले कई महीनों से आंदोलित पारा शिक्षकों ने एक बार फिर अपने आंदोलन को तेज कर दिया है. इस बार राज्यभर के पारा शिक्षक हरमू मैदान में आमरण अनशन करेंगे. जिसको लेकर सोमवार को सभी पारा शिक्षकों ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय के समीप सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया.

देखें पूरी खबर

झारखंड सरकार ने कुछ महीने पहले ही लिखित समझौता कर पारा शिक्षकों का आंदोलन समाप्त कराया था. जिसमें 90 दिनों के अंदर नियमावली बनाकर पारा शिक्षकों को स्थायीकरण और उनकी अन्य मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया था. लेकिन राज्य सरकार के आश्वासन के कई महिने बीत जाने के बाद भी नियमावली नहीं बनी और ना ही कोई बातें मानी गई. जिससे पारा शिक्षकों में काफी रोष नजर आ रहा है. जिसको लेकर राज्य के हजारों पारा शिक्षक सेवा शर्त नियमावली और स्थायीकरण की मांग को लेकर सोमवार को भाजपा कार्यालय के समझ धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी किए.

आमरण अनशन पर रहेंगे पारा शिक्षक

राज्य के आंदोलित पारा शिक्षकों का कहना है कि विभाग की ओर से यह कहा जाता रहा है कि उनकी अधिकतर मांगें मान ली गई है और नियमावली भी बनकर तैयार है. लेकिन पारा शिक्षकों का कहना है कि अगर नियमावली बनकर तैयार है तो उसे लागू क्यों नहीं किया जा रहा है. इन सभी बातों को लेकर एक बार फिर पारा शिक्षकों का उग्र आंदोलन तेज हो गया है. इस बार पारा शिक्षकों ने हरमू मैदान में आमरण अनशन करने का निर्णय लिया है. जिसके तहत लगातार आंदोलन कर पारा शिक्षक सरकार को अपनी परेशानियों और मांगों को लेकर घेरने का काम करेंगे. इसी आंदोलन की शुरूआत सोमवार को पारा शिक्षक बीजेपी कार्यालय के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया. जिससे घंटों आवागमन भी बाधित रहा.

ये भी पढ़ें:- पलामूः हरिहरगंज स्थित पैथोलॉजी लैब में विस्फोट, पुलिस ने शॉर्ट-सर्किट से विस्फोट होने की कही बात

विधानसभा चुवाव में सरकार को सिखाएंगे सबक

बहरहाल, आंदोलित पारा शिक्षकों का कहना है कि अगर राज्य सरकार उनकी मांगों को नहीं मानेगी तो आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी और सरकार के खिलाफ पारा शिक्षक अपने-अपने क्षेत्र में काम करेंगे और रघुवर सरकार को सबक सिखाएंगे.

रांची: सेवा शर्त नियमावली और स्थायीकरण की मांग को लेकर पिछले कई महीनों से आंदोलित पारा शिक्षकों ने एक बार फिर अपने आंदोलन को तेज कर दिया है. इस बार राज्यभर के पारा शिक्षक हरमू मैदान में आमरण अनशन करेंगे. जिसको लेकर सोमवार को सभी पारा शिक्षकों ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय के समीप सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया.

देखें पूरी खबर

झारखंड सरकार ने कुछ महीने पहले ही लिखित समझौता कर पारा शिक्षकों का आंदोलन समाप्त कराया था. जिसमें 90 दिनों के अंदर नियमावली बनाकर पारा शिक्षकों को स्थायीकरण और उनकी अन्य मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया था. लेकिन राज्य सरकार के आश्वासन के कई महिने बीत जाने के बाद भी नियमावली नहीं बनी और ना ही कोई बातें मानी गई. जिससे पारा शिक्षकों में काफी रोष नजर आ रहा है. जिसको लेकर राज्य के हजारों पारा शिक्षक सेवा शर्त नियमावली और स्थायीकरण की मांग को लेकर सोमवार को भाजपा कार्यालय के समझ धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी किए.

आमरण अनशन पर रहेंगे पारा शिक्षक

राज्य के आंदोलित पारा शिक्षकों का कहना है कि विभाग की ओर से यह कहा जाता रहा है कि उनकी अधिकतर मांगें मान ली गई है और नियमावली भी बनकर तैयार है. लेकिन पारा शिक्षकों का कहना है कि अगर नियमावली बनकर तैयार है तो उसे लागू क्यों नहीं किया जा रहा है. इन सभी बातों को लेकर एक बार फिर पारा शिक्षकों का उग्र आंदोलन तेज हो गया है. इस बार पारा शिक्षकों ने हरमू मैदान में आमरण अनशन करने का निर्णय लिया है. जिसके तहत लगातार आंदोलन कर पारा शिक्षक सरकार को अपनी परेशानियों और मांगों को लेकर घेरने का काम करेंगे. इसी आंदोलन की शुरूआत सोमवार को पारा शिक्षक बीजेपी कार्यालय के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया. जिससे घंटों आवागमन भी बाधित रहा.

ये भी पढ़ें:- पलामूः हरिहरगंज स्थित पैथोलॉजी लैब में विस्फोट, पुलिस ने शॉर्ट-सर्किट से विस्फोट होने की कही बात

विधानसभा चुवाव में सरकार को सिखाएंगे सबक

बहरहाल, आंदोलित पारा शिक्षकों का कहना है कि अगर राज्य सरकार उनकी मांगों को नहीं मानेगी तो आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी और सरकार के खिलाफ पारा शिक्षक अपने-अपने क्षेत्र में काम करेंगे और रघुवर सरकार को सबक सिखाएंगे.

Intro:रांची।

सेवा शर्त नियमावली और स्थायीकरण की मांग को लेकर अरसे से आंदोलित पारा शिक्षकों ने एक बार फिर अपने आंदोलन को तेज किया है. इस बार पारा शिक्षक हरमू मैदान में लगातार आमरण अनशन करेंगे .वहीं सोमवार को पारा शिक्षकों ने प्रदेश भाजपा मुख्यालय के समीप बैठकर सड़क जाम कर दिया .इस दौरान पारा शिक्षकों ने भाजपा और राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि आचार संहिता लागू होने से पहले अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तो सरकार और भाजपा के खिलाफ पारा शिक्षक क्षेत्र में काम करेंगे.


Body:गौरतलब है कि अरसे से राज्य के हजारों पारा शिक्षक सेवा शर्त नियमावली और स्थायीकरण की मांग को लेकर आंदोलित हैं. अपने चरणबद्ध आंदोलन के तहत पारा शिक्षकों ने हर मोर्चे में आंदोलन को तेज किया है और अपनी मांगों को मनवाने के लिए एड़ी चोटी एक भी किया है .लेकिन अब तक इनकी समस्या दूर नहीं हुई है. हालांकि विभाग द्वारा बार-बार यह कहा जाता रहा है कि. इनके अधिकतर मांगे मान ली गई है. नियमावली भी बनकर तैयार है .पारा शिक्षकों का सवाल है कि अगर नियमावली बनकर तैयार है तो उसे लागू क्यों नहीं किया जा रहा है .एक बार फिर पारा शिक्षकों ने अपने इन्हीं मांगों को लेकर आंदोलन को तेज किया है और इस बार पारा शिक्षकों ने हरमू मैदान में आमरण अनशन करने का निर्णय के तहत आंदोलन की शुरुआत की है. इसी कड़ी में पारा शिक्षकों ने भारतीय जनता पार्टी और सरकार को घेरने के लिए प्रदेश भाजपा मुख्यालय के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया और सड़क पर बैठकर आवागमन भी बाधित कर दिया गया .हालांकि कुछ देर तक बैठने के बाद तमाम पारा शिक्षक हरमू मैदान चले गए .जहां उनकी आमरण अनशन की शुरुआत हुई है .शिक्षकों का कहना है कि मांगे जब तक नहीं मानी जाएगी .तब तक अनशन जारी रहेगा .


Conclusion:वहीं पारा शिक्षकों का यह भी कहना है कि अगर भाजपा और राज्य सरकार उनकी मांगों की ओर गौर नहीं करेगी .तो आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी और सरकार के खिलाफ पारा शिक्षक अपने अपने क्षेत्र में काम करेंगे और इस विधानसभा चुनाव में भी उन्हें सबक सिखाई जाएगी.

बाइट- ऋषिकेश पाठक ,कार्यकारी सदस्य ,पारा शिक्षक संघ.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.