ETV Bharat / state

पंचायत सचिव सफल अभ्यर्थियों का सरकार को अल्टीमेटम, जल्दी दे नियुक्ति पत्र नहीं तो होगा आंदोलन - अभ्यर्थियों ने आंदोलन की धमकी

जेएसएससी की तरफ से आयोजित पंचायत सचिव की परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों ने जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र देने की मांग की है. इसके साथ ही कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो आंदोलन भी किया जाएगा.

JSSC, जेएसएससी
प्रदर्शन करते सफल अभ्यर्थी
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 6:14 PM IST

रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से आयोजित पंचायत सचिव परीक्षा का अंतिम परिणाम देने की मांग अभ्यर्थियों की तरफ से की जा रही है. मेधा सूची जल्द जारी करने की मांग को लेकर सफल अभ्यर्थियों ने मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा के पास आंदोलन की रणनीति बनाई है. इसके साथ ही सीएम हेमंत सोरेन से जल्द से जल्द सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की मांग की गई है.

देखें पूरी खबर

सफल अभ्यर्थियों में आक्रोश

दरअसल, जेएसएससी ने वर्ष 2017 में पंचायत सचिव निम्न वर्गीय लिपिक और आशुलिपि के विज्ञापन के तहत परीक्षा आयोजित की थी. इस परीक्षा में कुल 4,913 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे. इसके बाद जेएसएससी की तरफ से इनके तमाम कागजातों का वेरिफिकेशन करवाया गया, कई चरणों की परीक्षाएं भी आयोजित हुई और तमाम परीक्षाओं में ये अभ्यर्थी सफल भी घोषित किये गए. लेकिन अब तक इन अभ्यर्थियों की मेधा सूची जारी नहीं की गई है. इसे लेकर अभ्यर्थियों में एक बार फिर आक्रोश है और यह अभ्यर्थी दोबारा अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करने का मन बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें- JVM कार्यालय से हटाए गए पार्टी के बैनर पोस्टर, अब जल्द खिलेगा 'कमल'

सीएम से मिल चुके हैं अभ्यर्थी

इसी कड़ी में अभ्यर्थियों ने रांची के मोरहाबादी मैदान के गांधी प्रतिमा के पास एक बैठक की. इस दौरान आंदोलन की रणनीति बनाई गई. बता दें कि अपनी मांगों को लेकर अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की है. लेकिन आश्वासन के सिवाय अब तक कुछ भी नहीं मिला है. इसे लेकर एक बार फिर अभ्यर्थियों ने चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति बनाई है.

ये है मांगें

  • पंचायत सचिव अभ्यर्थियों की अंतिम मेधा सूची जारी की जाए.
  • सफल अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द से नियुक्ति पत्र दिये जाए.

रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से आयोजित पंचायत सचिव परीक्षा का अंतिम परिणाम देने की मांग अभ्यर्थियों की तरफ से की जा रही है. मेधा सूची जल्द जारी करने की मांग को लेकर सफल अभ्यर्थियों ने मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा के पास आंदोलन की रणनीति बनाई है. इसके साथ ही सीएम हेमंत सोरेन से जल्द से जल्द सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की मांग की गई है.

देखें पूरी खबर

सफल अभ्यर्थियों में आक्रोश

दरअसल, जेएसएससी ने वर्ष 2017 में पंचायत सचिव निम्न वर्गीय लिपिक और आशुलिपि के विज्ञापन के तहत परीक्षा आयोजित की थी. इस परीक्षा में कुल 4,913 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे. इसके बाद जेएसएससी की तरफ से इनके तमाम कागजातों का वेरिफिकेशन करवाया गया, कई चरणों की परीक्षाएं भी आयोजित हुई और तमाम परीक्षाओं में ये अभ्यर्थी सफल भी घोषित किये गए. लेकिन अब तक इन अभ्यर्थियों की मेधा सूची जारी नहीं की गई है. इसे लेकर अभ्यर्थियों में एक बार फिर आक्रोश है और यह अभ्यर्थी दोबारा अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करने का मन बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें- JVM कार्यालय से हटाए गए पार्टी के बैनर पोस्टर, अब जल्द खिलेगा 'कमल'

सीएम से मिल चुके हैं अभ्यर्थी

इसी कड़ी में अभ्यर्थियों ने रांची के मोरहाबादी मैदान के गांधी प्रतिमा के पास एक बैठक की. इस दौरान आंदोलन की रणनीति बनाई गई. बता दें कि अपनी मांगों को लेकर अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की है. लेकिन आश्वासन के सिवाय अब तक कुछ भी नहीं मिला है. इसे लेकर एक बार फिर अभ्यर्थियों ने चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति बनाई है.

ये है मांगें

  • पंचायत सचिव अभ्यर्थियों की अंतिम मेधा सूची जारी की जाए.
  • सफल अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द से नियुक्ति पत्र दिये जाए.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.