ETV Bharat / state

रांची में पंचायत सचिव अभ्यर्थियों ने शुरू की भूख हड़ताल, कहा- नियुक्ति दीजिए या फिर मृत्यु

रांची में पंचायत सचिव अभ्यर्थियों ने राजभवन के समक्ष भूख हड़ताल शुरू की है. अभ्यर्थियों ने कहा कि लिखित परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित हुआ और सलफ अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की जांच की गई. इसके बावजूद मेधा सूची जारी नहीं की गई है.

hunger strike in Ranchi
रांची में पंचायत सचिव अभ्यर्थियों ने शुरू किया भूख हड़ताल
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 8:34 PM IST

Updated : Feb 7, 2022, 9:57 PM IST

रांचीः झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने वर्ष 2017 में पंचायत सचिव की नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया शुरू की थी. इस नियुक्ति को लेकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने परीक्षा भी दी. परीक्षा होने के बाद रिजल्ट भी प्रकाशित किए गए और सफल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की जांच भी की गई. लेकिन अब तक नियुक्त पत्र नहीं दिया गया. नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर पंचायत सचिव अभ्यर्थी सोमवार से राजभवन के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं.

यह भी पढ़ेंःपंचायत सचिव नियुक्ति को लेकर अभ्यर्थियों ने पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की से की मुलाकात, समस्या से करवाया अवगत



वर्ष 2017 में 3088 पंचायत सचिव के पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई, जो 5 वर्षों से अब तक अधूरी है. लिखित परीक्षा के बाद सफल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन भी हो चुका है. लेकिन अब तक मेधा सूची जारी नहीं की गई. सितंबर 2019 से प्रक्रिया लंबित है. पंचायत चुनाव के पहले पंचायत सचिव पद पर नियुक्ति की मांग को लेकर सफल अभ्यर्थियों की ओर से अंतिम मेधा सूची प्रकाशित करने को लेकर आंदोलन शुरू किया है.

देखें पूरी खबर


रघुवर सरकार के दौरान भी पंचायत सचिव अभ्यर्थियों ने आंदोलन किया था. आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों ने बताया कि हेमंत सरकार से काफी उम्मीदें थी कि नियुक्ति पत्र जरूर मिल जाएगी. लेकिन इस सरकार में भी छलावा मिल रहा है. उन्होंने कहा कि नियुक्ति की मांग को लेकर राजभवन के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का मैरेज एनिवर्सरी है और आज ही के दिन युवा सड़कों पर बैठकर भूख हड़ताल कर रहे हैं. पंचायत सचिव अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की है कि मेधा सूची जारी करते हुए नियुक्ति सुनिश्चित कराए, अन्यथा अभ्यर्थी उग्र आंदोलन करने को लेकर मजबूर होगा. उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव अभ्यर्थियों ने अपना चप्पल उतार कर मैसेज देने की कोशिश की है कि अब वो काफी परेशान हो गए हैं. हाथों में लिए पंपलेट के जरिए वह कह रहे हैं कि नियुक्ति दीजिए या फिर उन्हें मृत्यु ही दे दी जाए.

रांचीः झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने वर्ष 2017 में पंचायत सचिव की नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया शुरू की थी. इस नियुक्ति को लेकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने परीक्षा भी दी. परीक्षा होने के बाद रिजल्ट भी प्रकाशित किए गए और सफल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की जांच भी की गई. लेकिन अब तक नियुक्त पत्र नहीं दिया गया. नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर पंचायत सचिव अभ्यर्थी सोमवार से राजभवन के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं.

यह भी पढ़ेंःपंचायत सचिव नियुक्ति को लेकर अभ्यर्थियों ने पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की से की मुलाकात, समस्या से करवाया अवगत



वर्ष 2017 में 3088 पंचायत सचिव के पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई, जो 5 वर्षों से अब तक अधूरी है. लिखित परीक्षा के बाद सफल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन भी हो चुका है. लेकिन अब तक मेधा सूची जारी नहीं की गई. सितंबर 2019 से प्रक्रिया लंबित है. पंचायत चुनाव के पहले पंचायत सचिव पद पर नियुक्ति की मांग को लेकर सफल अभ्यर्थियों की ओर से अंतिम मेधा सूची प्रकाशित करने को लेकर आंदोलन शुरू किया है.

देखें पूरी खबर


रघुवर सरकार के दौरान भी पंचायत सचिव अभ्यर्थियों ने आंदोलन किया था. आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों ने बताया कि हेमंत सरकार से काफी उम्मीदें थी कि नियुक्ति पत्र जरूर मिल जाएगी. लेकिन इस सरकार में भी छलावा मिल रहा है. उन्होंने कहा कि नियुक्ति की मांग को लेकर राजभवन के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का मैरेज एनिवर्सरी है और आज ही के दिन युवा सड़कों पर बैठकर भूख हड़ताल कर रहे हैं. पंचायत सचिव अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की है कि मेधा सूची जारी करते हुए नियुक्ति सुनिश्चित कराए, अन्यथा अभ्यर्थी उग्र आंदोलन करने को लेकर मजबूर होगा. उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव अभ्यर्थियों ने अपना चप्पल उतार कर मैसेज देने की कोशिश की है कि अब वो काफी परेशान हो गए हैं. हाथों में लिए पंपलेट के जरिए वह कह रहे हैं कि नियुक्ति दीजिए या फिर उन्हें मृत्यु ही दे दी जाए.

Last Updated : Feb 7, 2022, 9:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.