ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव 2022ः आठ जिलों के 26 बूथों पर पुनर्मतदान, मतपत्रों में गड़बड़ी के कारण लिया फैसला

पंचायत चुनाव 2022 में मतपत्रों में गड़बड़ी के कारण राज्य निर्वाचन आयोग ने आठ जिलों के 26 बूथों पर पुनर्मतदान का फैसला लिया है. इन जिलों में आज को सुबह सात बजे से मतदान होगा.

Panchayat Election 2022 Re-polling in eight districts decision taken due to disturbances in ballot papers
16 मई को आठ जिलों के 28 बूथ पर पुनर्मतदान, मतपत्रों में गड़बड़ी के कारण लिया फैसला
author img

By

Published : May 15, 2022, 4:02 PM IST

Updated : May 16, 2022, 6:44 AM IST

रांची: पंचायत चुनाव 2022 में मतपत्रों में गड़बड़ी के कारण राज्य निर्वाचन आयोग ने आठ जिलों के 26 बूथ पर पुनर्मतदान का फैसला लिया है. पुनर्मतदान वाले जिलों में हजारीबाग, चतरा, गढ़वा, गोड्डा, सरायकेला खरसांवा, बोकारो, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम शामिल हैं. यहां आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा.

ये भी पढ़ें-चाईबासा में बारिशः मतपेटी भीगने के आसार, पोलिंग पार्टी ने अव्यवस्था पर जताई नाराजगी

बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के प्रथम चरण में हजारीबाग के बरकट्ठा प्रखंड के सलैया पंचायत में मुखिया पद के मतपत्र में मुद्रण त्रुटि की शिकायत की गई थी. इसी आलोक में राज्य निर्वाचन आयोग ने झारखंड पंचायत निर्वाचन नियमावली 2001 के नियम 73 के अधीन बरकट्ठा प्रखंड के सलैया पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 117 से 130 में दिनांक 16 मई को पुनर्मतदान का निर्देश दिया है.

Panchayat Election 2022 Re-polling in eight districts decision taken due to disturbances in ballot papers
16 मई को आठ जिलों के 28 बूथ पर पुनर्मतदान, मतपत्रों में गड़बड़ी के कारण लिया फैसला

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त हजारीबाग नैंसी सहाय ने बताया कि बरकट्ठा के मतदान केंद्र संख्या 117 से 130 में 16 मई दिन सोमवार को प्रातः 7:00 बजे से 3:00 बजे अपराह्न तक पुनः मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी. इस बाबत उन्होंने अपने आवासीय कार्यालय में तत्काल बैठक कर संबंधित अधिकारियों एवं मतदा कर्मियों को पुनर्मतदान की आवश्यक प्रक्रियाओं को लेकर तैयारी करने का निर्देश दे दिया है.

ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव में हजारीबाग प्रशासन की लापरवाही, नाम वापस लिए उम्मीदवार का बैलेट पेपर में नाम, सही उम्मीदवार का नाम गायब

इसी तरह बाकी के अन्य सात जिलों में भी मतदान प्रक्रिया के दौरान अलग-अलग गड़बड़ियां सामने आईं थी. इसलिए यहां भी पुनर्मतदान के निर्देश दिए गए हैं. यहां 16 मई को मतदान करा लिया जाएगा. इसके बाद मतगणना कराई जाएगी.

रांची: पंचायत चुनाव 2022 में मतपत्रों में गड़बड़ी के कारण राज्य निर्वाचन आयोग ने आठ जिलों के 26 बूथ पर पुनर्मतदान का फैसला लिया है. पुनर्मतदान वाले जिलों में हजारीबाग, चतरा, गढ़वा, गोड्डा, सरायकेला खरसांवा, बोकारो, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम शामिल हैं. यहां आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा.

ये भी पढ़ें-चाईबासा में बारिशः मतपेटी भीगने के आसार, पोलिंग पार्टी ने अव्यवस्था पर जताई नाराजगी

बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के प्रथम चरण में हजारीबाग के बरकट्ठा प्रखंड के सलैया पंचायत में मुखिया पद के मतपत्र में मुद्रण त्रुटि की शिकायत की गई थी. इसी आलोक में राज्य निर्वाचन आयोग ने झारखंड पंचायत निर्वाचन नियमावली 2001 के नियम 73 के अधीन बरकट्ठा प्रखंड के सलैया पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 117 से 130 में दिनांक 16 मई को पुनर्मतदान का निर्देश दिया है.

Panchayat Election 2022 Re-polling in eight districts decision taken due to disturbances in ballot papers
16 मई को आठ जिलों के 28 बूथ पर पुनर्मतदान, मतपत्रों में गड़बड़ी के कारण लिया फैसला

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त हजारीबाग नैंसी सहाय ने बताया कि बरकट्ठा के मतदान केंद्र संख्या 117 से 130 में 16 मई दिन सोमवार को प्रातः 7:00 बजे से 3:00 बजे अपराह्न तक पुनः मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी. इस बाबत उन्होंने अपने आवासीय कार्यालय में तत्काल बैठक कर संबंधित अधिकारियों एवं मतदा कर्मियों को पुनर्मतदान की आवश्यक प्रक्रियाओं को लेकर तैयारी करने का निर्देश दे दिया है.

ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव में हजारीबाग प्रशासन की लापरवाही, नाम वापस लिए उम्मीदवार का बैलेट पेपर में नाम, सही उम्मीदवार का नाम गायब

इसी तरह बाकी के अन्य सात जिलों में भी मतदान प्रक्रिया के दौरान अलग-अलग गड़बड़ियां सामने आईं थी. इसलिए यहां भी पुनर्मतदान के निर्देश दिए गए हैं. यहां 16 मई को मतदान करा लिया जाएगा. इसके बाद मतगणना कराई जाएगी.

Last Updated : May 16, 2022, 6:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.