ETV Bharat / state

Palamu Daroga suicide by tension: दिल्ली पहुंचा दारोगा लालजी यादव की मौत का मामला, अन्नपूर्णा देवी ने डीजीपी से कहा- एसपी को हटाएं, निष्पक्ष जांच कराएं - डीजीपी नीरज सिन्हा

Palamu Daroga suicide मामला तूल पकड़ने लगा है. यह मामला अब झारखंड की राजधानी रांची से देश की राजधानी दिल्ली पहुंच गया है. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने डीजीपी नीरज सिन्हा को फोन कर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

palamu-daroga-suicide-by-tension-case-of-death-of-si-lalji-yadav-reached-delhi
दिल्ली पहुंचा दारोगा लालजी यादव की मौत का मामला
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 2:38 PM IST

रांची/नई दिल्ली: पलामू जिले के नवाबाजार थाने के प्रभारी लालजी यादव की संदेहास्पद मौत का मामला गरमाने लगा है. यह मामला दिल्ली तक पहुंच गया है. कोडरमा से भाजपा सांसद सह केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने आज झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा से फोन पर बात की. उन्होंने कहा कि लालजी यादव एक लोकप्रिय पुलिस पदाधिकारी थे. लेकिन उनकी ईमानदार कार्यशैली कुछ भ्रष्ट अधिकारियों और आपराधिक गिरोह को खटक रही थी. लिहाजा इस पूरे मामले की निष्पक्ष एजेंसी से जांच कराई जानी चाहिए. इससे पहले संबंधित एसपी को फौरन हटाना चाहिए.

ये भी पढ़ें-झोपड़ी में रहने वाले फुलो राय के खाते में बरसे रुपये, दुमका का गरीब रातों-रात बना करोड़पति!

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने लालजी यादव के परिजनों का हवाला देते हुए डीजीपी से कहा कि परिजनों के पहुंचने से पहले ही आनन फानन में शव का पोस्टमार्टम भी कर दिया गया. इससे साजिश की आशंका को बल मिलता है. इस मामले को लेकर परिजनों और आम जनता में अधिकारियों के प्रति आक्रोश है. लालाजी यादव के परिजनों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से उन्हें लगातार प्रताड़ित और अपमानित किया जा रहा था. जिसकी वजह से वह आहत थे. लिहाजा, मेडिकल बोर्ड का गठन कर शव का फिर से पोस्टमार्टम किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा इस मामले में चुप नहीं बैठेगी और अगर मामले को दबाने, जांच को भटकाने या दोषियों को बचाने की कोशिश की गई तो राज्य सरकार को कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ेगा.

आपको बता दें कि नवाबाजार के थाना प्रभारी लालजी यादव का शव फंदे से झूलता पाया गया था. इस मामले को लेकर परिजनों के साथ-साथ स्थानीय लोगों में आक्रोश है. कल लोगों ने एनएच को भी घंटों जाम कर रखा था. बड़ी संख्या में लोग थाना परिसर के सामने जुट गए थे. लोग मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे थे. इधर हंगामा बढ़ते देख बमुश्किल पुलिस ने लोगों को घटनास्थल पर खदेड़ा था.

रांची/नई दिल्ली: पलामू जिले के नवाबाजार थाने के प्रभारी लालजी यादव की संदेहास्पद मौत का मामला गरमाने लगा है. यह मामला दिल्ली तक पहुंच गया है. कोडरमा से भाजपा सांसद सह केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने आज झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा से फोन पर बात की. उन्होंने कहा कि लालजी यादव एक लोकप्रिय पुलिस पदाधिकारी थे. लेकिन उनकी ईमानदार कार्यशैली कुछ भ्रष्ट अधिकारियों और आपराधिक गिरोह को खटक रही थी. लिहाजा इस पूरे मामले की निष्पक्ष एजेंसी से जांच कराई जानी चाहिए. इससे पहले संबंधित एसपी को फौरन हटाना चाहिए.

ये भी पढ़ें-झोपड़ी में रहने वाले फुलो राय के खाते में बरसे रुपये, दुमका का गरीब रातों-रात बना करोड़पति!

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने लालजी यादव के परिजनों का हवाला देते हुए डीजीपी से कहा कि परिजनों के पहुंचने से पहले ही आनन फानन में शव का पोस्टमार्टम भी कर दिया गया. इससे साजिश की आशंका को बल मिलता है. इस मामले को लेकर परिजनों और आम जनता में अधिकारियों के प्रति आक्रोश है. लालाजी यादव के परिजनों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से उन्हें लगातार प्रताड़ित और अपमानित किया जा रहा था. जिसकी वजह से वह आहत थे. लिहाजा, मेडिकल बोर्ड का गठन कर शव का फिर से पोस्टमार्टम किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा इस मामले में चुप नहीं बैठेगी और अगर मामले को दबाने, जांच को भटकाने या दोषियों को बचाने की कोशिश की गई तो राज्य सरकार को कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ेगा.

आपको बता दें कि नवाबाजार के थाना प्रभारी लालजी यादव का शव फंदे से झूलता पाया गया था. इस मामले को लेकर परिजनों के साथ-साथ स्थानीय लोगों में आक्रोश है. कल लोगों ने एनएच को भी घंटों जाम कर रखा था. बड़ी संख्या में लोग थाना परिसर के सामने जुट गए थे. लोग मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे थे. इधर हंगामा बढ़ते देख बमुश्किल पुलिस ने लोगों को घटनास्थल पर खदेड़ा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.