रांचीः बेड़ो प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्मारक स्थल पर राजस्तरीय टाना भगत 12वां मुक्ति दिवस समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में शामिल टाना भगत समाज के लोगों ने जतरा टाना भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इसके साथ ही प्रार्थना सभा आयोजित की गई.
यह भी पढ़ेंःटाना भगत आजादी की लड़ाई के गुमनाम सिपाही, गांधी के भी हैं सच्चे अनुयायी
अखिल भारतीय टाना भगत परिषद के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक गंगा टाना भगत ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध लड़ाई लड़ी और अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया. उन्होंने कहा कि टाना भगत समाज गांधी जी के सच्चे अनुयाई हैं और उनकी बताए मार्ग पर चलते आ रहे हैं.
आवंटित राशि हो गई वापस
उन्होंने कहा कि टाना भगत समाज के विकास के लिए टाना भगत विकास प्राधिकार का गठन किया गया. विकास प्राधिकार को 2021 तक 4.65 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया. लेकिन यह रुपये टाना भगत समाज पर खर्च नहीं किए गए और आवंटित राशि वापस कर दी गई. उन्होंने कहा कि टाना भगत समाज का विकास नहीं, बल्कि आजादी के बाद से सिर्फ शोषण किया गया है.
प्राधिकार में शामिल करने की मांग
रंथू टाना भगत ने कहा कि आजादी के 74 वर्षों के बाद भी टाना भगत समाज का विकास नहीं हो सका है. इसका कारण अफसरशाही है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि टाना भगत विकास प्राधिकार में टाना भगत समाज के लोगों को शामिल किया जाए. इसके साथ ही समारोह के बाद टाना भगत समाज ने आठ सूत्री मांग पत्र सीओ को सौंपा. इस मौके पर गुमला जिला अध्यक्ष धूमा टाना भगत, लातेहार जिला अध्यक्ष भैरो टाना भगत, चतरा जिला अध्यक्ष ईश्वर टाना भगत, खूंटी जिला अध्यक्ष मनेश्वर ताना भगत, सिमडेगा जिला अध्यक्ष मंगरु टाना भगत, पलामू जिला अध्यक्ष परमेश्वर टाना भगत सहित सैकड़ों टाना भगत और समाज के लोग उपस्थित थे.