रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव का शंखनाद होते ही राजनीतिक गतिविधियां भी काफी तेज हो गई है. चुनावी मुद्दे गर्म हैं तो वहीं शिक्षण संस्थानों और विश्वविद्यालय कैंपस में भी युवाओं के बीच हलचल देखा जा रहा है. इन्हीं युवाओं के बीच ईटीवी भारत की टीम पहुंची और उनसे उनका राय जानने की कोशिश की. इस चुनावी समर में तमाम छात्र संघ भी एकजुट दिख रहे हैं. छात्र हित से जुड़े मुद्दों को लेकर विधानसभा चुनाव में मतदान करने की बात कह रहे हैं. जनप्रतिनिधियों को सबक सिखाने की चेतावनी भी देते नजर आ रहे हैं.
विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे झारखंड में हलचल है.नामांकन का दौर चल रहा है. अब झंडा बैनर के साथ-साथ जनसभाओं का दौर भी शुरू होने जा रहा है. इसी के साथ इस चुनाव में युवाओं की भागीदारी और उनके मुद्दे क्या होंगे, इसे जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी रांची के विश्वविद्यालय कैंपस का मुआयना किया. छात्रों से उनकी राय जानने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुर पूर्वी सीट पर रघुवर-सरयू के बीच घुसे ओवैसी, सिख को बनाया उम्मीदवार
कई मुद्दों को लेकर युवा हैं नाराज
युवा छात्र नेताओं के बीच भी इस विधानसभा चुनाव में शिक्षकों की नियुक्ति, शिक्षा व्यवस्था का सरलीकरण और शिक्षा जगत से जुड़े तमाम मुद्दों को लेकर मतदान की तैयारियां देखी जा रही है. सभी युवा छात्र एकजुट होकर मतदान करने की बात कह रहे हैं. इसके साथ ही वर्तमान राज्य सरकार को चेतावनी भी देते नजर आ रहे हैं. युवाओं का कहना है कि आजादी के बाद से ही इस देश में शिक्षा को लेकर कुछ खास व्यवस्था बहाल नहीं किया गया है.
छात्र कहते हैं कि पुराने ढर्रे में ही शिक्षा व्यवस्था चल रही है. ऐसे में सबसे ज्यादा नुकसान युवा छात्र वर्ग को होता है. जनप्रतिनिधियों को ध्यान देना होगा, नहीं तो उनका बुरा हश्र राज्य के युवा करेंगे.