रांची: राजधानी के रिम्स में 15 जून से ओपीडी सेवा शुरू हो जाएगी. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में आ रही कमी को देखते हुए रिम्स प्रबंधन की ओर से यह निर्णय लिया गया.
यह भी पढ़ेंःरिम्स में जल्द होगी ओपीडी सेवा बहाल, मरीजों को मिलेगा लाभ
शनिवार को रिम्स निदेशक की अध्यक्षता में सभी विभागाध्यक्ष की बैठक आयोजित की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 जून यानी मंगलवार से नेत्र रोग विभाग, आंख कान और गला विभाग, चर्म रोग विभाग, न्यूरोलॉजी विभाग, कार्डियोलॉजी विभाग और यूरोलॉजी विभाग को चालू कर दिया जाएगा. इसके अलावा कुछ विभागों के ओपीडी को आने वाले कुछ दिनों में शुरू कर दी जाएगी.
प्रतिघंटा 10 मरीजों का किया जाएगा रजिस्ट्रेशन
रिम्स उपाधीक्षक डॉ संजय कुमार ने कहा कि ओपीडी काउंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. काउंटर पर भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर प्रति घंटे सिर्फ 10 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा, ताकि ओपीडी में मरीजों की भीड़ नहीं हो सके.
दो माह से बंद थी ओपीडी सेवा
बता दें कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर शुरू होने के बाद यानी पिछले दो माह से रिम्स की ओपीडी सेवा बंद थी. कोरोना संक्रमण को देखते हुए ओपीडी के सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड ड्यूटी में तैनात किया गया था.