रांची: शनिवार को चुनाव आयोग के महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव तारीखों की घोषणा के बाद झारखंड महासमर का बिगुल भी जल्द ही बजने वाला है. ऐसे में पार्टियां अपने कार्यकर्ताओं में लगातार जोश भर रही है. इस बाबत विधानसभा प्रभारियों के साथ शनिवार को आयोजित बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड में विधानसभा चुनाव के प्रभारी ओपी माथुर ने कहा की चुनाव को दो पहलू होते हैं, एक टेक्निकल और दूसरा पॉलिटिकल. टेक्निकल पहलू के लिए प्रबंधन की जरूरत होती है और फिलहाल उसी के मद्देनजर बैठकें हो रही हैं.
महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव में जीतेगी बीजेपी!
ओपी माथुर ने कहा कि वे महाराष्ट्र और हरियाणा दोनों राज्यों के चुनाव प्रभारी रह चुके हैं. ऐसे में उन्हें इस बात की जानकारी है कि वहां किस तरह का माहौल है. इसलिए वे दावे के साथ कहते हैं कि वहां बीजेपी ही जीत कर आएगी.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र-हरियाणा में 21 अक्टूबर को वोटिंग, 24 को आएंगे नतीजे
महाराष्ट्र में शिवसेना से गठबंधन करेगी बीजेपी
कार्यक्रम में पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना अभी भी एनडीए फोल्डर में ही है और यह बात उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट भी कर दी है. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने साफ कहा है कि सीटों को लेकर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है लेकिन चुनाव वहां साथ ही लड़ा जाएगा. हम अपने सहयोगियों का सम्मान करते हैं और सहयोगियों को साथ लेकर ही चलेंगे.
हरियाणा में अकेले चुनाव लड़ेगी बीजेपी
कार्यक्रम में ओपी माथुर ने यह भी स्पष्ट किया कि हरियाणा में बीजेपी अकेले चुनाव लड़ेगी. वहां वह किसी तरह के गठबंधन के मूड में नहीं है. वहीं झारखंड के बारे में सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि झारखंड में भी बीजेपी के पक्ष में हवा बह रही है. हम अपने लक्ष्य 65 प्लस को जरूर पूरा कर पाएंगे.