रांची: झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन की रविवार को ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया. झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकांत पाठक की अध्यक्षता में हुई. इसमें झारखंड के सभी 24 जिलों से जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव ने भाग लिया. झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन की इस बैठक का मुख्य उदेश्य एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के साथ 30 जून को झारखंड के सभी जिला एथलेटिक्स संघों के अध्यक्ष और सचिव के साथ ऑनलाइन मीटिंग है. जिसमें सभी जिला एथलेटिक्स संघ अध्यक्ष और सचिव को उपस्थित रहना अनिवार्य है. इस मीटिंग में सभी जिलों से गतिविधि रिपोर्ट मांगी जाएगी और सभी अपने-अपने जिले की गतिविधि रिपोर्ट तैयार कर रखें.
ये भी पढ़ें: झारखंड में रविवार को कोरोना ने ली 13वीं जान, अब तक राज्य में मिले 2360 मरीज
इसके अलावा अध्यक्ष ने इस दौरान यह भी निर्देश दिया गया कि सभी जिलों से 300-400 एथलीट का रजिस्ट्रेशन एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर करवाना है. इसके लिए एक कमिटी बनाई गई. इसमें बरुण कुमार, योगेश प्रसाद, आशीष झा को रखा गया. इस समिति का कार्य होगा ये सभी जिलों जिला संघ से संपर्क कर रजिस्ट्रेशन के कार्य को पूरा करेंगे. एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में एक प्री लेवल-1 कोचेस का वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा. जिसके तहत एक कमिटी बनाई गई है. जिसमें शिव कुमार पांडेय, श्वेत प्रशांत, संजय त्रिपाठी, प्रभात रंजन तिवारी को रखा गया है. ये कमिटी सभी जिला संघ से संपर्क स्थापित कर इस वर्कशॉप के लिए लिस्ट तैयार करेगी. एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में एक टेक्निकल सेमिनार का आयोजन किया जाएगा. जिसका उद्देश्य जिला स्तर पर तकनीक पदाधिकारियो को ग्रास रुट पर तैयार करना, इसके लिए कमिटी का निर्माण किया गया.