रांची: राजधानी के बेड़ो थाना क्षेत्र के तेतररोटी गांव में एक युवक वाहन की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-रामगढ़ः भैरवी और दामोदर नदी का पानी हुआ स्वच्छ, लॉकडाउन बना वरदान
सड़क पर दर्दनाक मौत
रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र के तेतररोटी गांव के समीप रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर देर रात एक युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. शव की पहचान अभी नहीं हो पाई है.