रांचीः राजधानी के मुरी रोड स्थित अनगड़ा थाना क्षेत्र के कासीडीह महुआ के पास अनगड़ा थाना की गाड़ी गड्ढे में जा गिरी. इस सड़क दुर्घटना में ड्राइवर की मौत हो गई. जबकि थाना प्रभारी समेत तीन लोग घायल हो गए. वहीं थाना प्रभारी की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिन्हें मेडिका में भर्ती कराया गया. घायल पुलिसकर्मियों का भी इलाज जारी है.
इसे भी पढ़ें- धनबादः सड़क हादसे में 4 की मौत, 5 घायल
अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गढ्ढ़े में गिरी बोलेरो
मुरी रोड स्थित कासीडीह महुआ के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे 15 से 20 फिट गड्ढे में जा गिरी. इस दुर्घटना में बोलेरो में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं ड्राइवर की मौत हो गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला और एक निजी अस्पताल पहुंचाया. सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची के मेडिका में लाया गया जहाँ 2 की स्थिति गंभीर है