ETV Bharat / state

ओलंपियन दीपिका और अतनु को सीएम हेमंत सोरेन ने किया सम्मानित, कहा- आने वाले प्रतियोगिताओं में करें और बेहतर प्रदर्शन - रांची न्यूज

ओलंपियन दीपिका कुमारी और उनके पति अतनु दास के साथ-साथ दीपिका के माता-पिता ने झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से औपचारिक मुलाकात की है. इस दौरान हेमंत सोरेन ने दीपिका और अतनु दास को सम्मानित किया है.

Dipika and Atanu met CM
सीएम के साथ दीपिका और अतनु
author img

By

Published : Aug 24, 2021, 4:14 PM IST

रांची: टोक्यो ओलंपिक से लौटने वाले खिलाड़ियों के लिए लगातार सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है. पूरे देश भर में इन खिलाड़ियों को सम्मान मिल रहा है. झारखंड के खिलाड़ियों को भी उचित सम्मान विभिन्न संगठनों के साथ-साथ सरकार की ओर से भी दी जा रही है. इसी कड़ी में अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका कुमारी अपने पति के साथ रांची पहुंची है. रांची में दीपिका को कई संस्थाओं की ओर से सम्मानित भी किया जा रहा है. मंगलवार को दीपिका कुमारी अपने पति अतनु दास और माता पिता के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करने झारखंड मंत्रालय पहुंचे.

ये भी पढ़ें- सांसद संजय सेठ ने ओलंपियंस को किया सम्मानित, जानिये किस ओलंपियन ने कहा ससुराल में आया मजा


इस मौके पर मुख्यमंत्री ने इन दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया. साथ ही आगे और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उन्हें प्रेरित भी किया. मौके पर दीपिका और अतानु ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आने वाले प्रतियोगिताओं में वह बेहतर करेंगे. कुछ कमियों की वजह से वह टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए मेडल लाने में चूक गई. लेकिन आने वाले प्रतियोगिताओं में वह बेहतर करेंगे.

देखें पूरी खबर
सीएम ने किया सम्मानित

मुख्यमंत्री ने अतनु दास को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और कहा कि आप झारखंड के दमाद हैं आपसे भी देश को कई उम्मीदें हैं. यूं ही आप दोनों खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करते रहें.

Dipika and Atanu met CM
सीएम के साथ दीपिका का परिवार
खड़े हो रहे हैं सवाल

राज्य सरकार पर दीपिका को उचित सम्मान नहीं देने का लगातार आरोप लग रहे हैं. कई संगठनों के साथ-साथ विपक्षी पार्टियों ने भी निक्की प्रधान और सलीमा टेटे को 50-50 लाख रुपए देकर सम्मानित करने और दीपिका के लिए अब तक इस सम्मान राशि को लेकर कोई घोषणा नहीं किए जाने पर कई लोगों ने सीएम से भी सवाल किए हैं. हालांकि दीपिका को इस संबंध में पूछे जाने पर भी उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया है. वह हमेशा कह रही है कि वह खिलाड़ी है और खिलाड़ी का धर्म होता है खेल के मैदान में सिर्फ बेहतर करना.

रांची: टोक्यो ओलंपिक से लौटने वाले खिलाड़ियों के लिए लगातार सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है. पूरे देश भर में इन खिलाड़ियों को सम्मान मिल रहा है. झारखंड के खिलाड़ियों को भी उचित सम्मान विभिन्न संगठनों के साथ-साथ सरकार की ओर से भी दी जा रही है. इसी कड़ी में अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका कुमारी अपने पति के साथ रांची पहुंची है. रांची में दीपिका को कई संस्थाओं की ओर से सम्मानित भी किया जा रहा है. मंगलवार को दीपिका कुमारी अपने पति अतनु दास और माता पिता के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करने झारखंड मंत्रालय पहुंचे.

ये भी पढ़ें- सांसद संजय सेठ ने ओलंपियंस को किया सम्मानित, जानिये किस ओलंपियन ने कहा ससुराल में आया मजा


इस मौके पर मुख्यमंत्री ने इन दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया. साथ ही आगे और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उन्हें प्रेरित भी किया. मौके पर दीपिका और अतानु ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आने वाले प्रतियोगिताओं में वह बेहतर करेंगे. कुछ कमियों की वजह से वह टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए मेडल लाने में चूक गई. लेकिन आने वाले प्रतियोगिताओं में वह बेहतर करेंगे.

देखें पूरी खबर
सीएम ने किया सम्मानित

मुख्यमंत्री ने अतनु दास को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और कहा कि आप झारखंड के दमाद हैं आपसे भी देश को कई उम्मीदें हैं. यूं ही आप दोनों खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करते रहें.

Dipika and Atanu met CM
सीएम के साथ दीपिका का परिवार
खड़े हो रहे हैं सवाल

राज्य सरकार पर दीपिका को उचित सम्मान नहीं देने का लगातार आरोप लग रहे हैं. कई संगठनों के साथ-साथ विपक्षी पार्टियों ने भी निक्की प्रधान और सलीमा टेटे को 50-50 लाख रुपए देकर सम्मानित करने और दीपिका के लिए अब तक इस सम्मान राशि को लेकर कोई घोषणा नहीं किए जाने पर कई लोगों ने सीएम से भी सवाल किए हैं. हालांकि दीपिका को इस संबंध में पूछे जाने पर भी उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया है. वह हमेशा कह रही है कि वह खिलाड़ी है और खिलाड़ी का धर्म होता है खेल के मैदान में सिर्फ बेहतर करना.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.