ETV Bharat / state

रिम्स में वृद्ध महिला की मौत, 20 मार्च को लिया था कोरोना का टीका, डॉक्टर ने कहा मौत का कारण वैक्सीन नहीं

गुरुवार को खूंटी की रहने वाली बुजुर्ग महिला लखमणि देवी की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के बेटे ने बताया कि 20 मार्च को महिला ने टीका लगवाया था, इसके बाद उसे बुखार लगने लगा जिसके बाद उसे रिम्स में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

रांची
टीका लेने के बाद रिम्स में वृद्ध महिला की मौत
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 9:28 PM IST

Updated : Mar 26, 2021, 2:54 PM IST

रांची: गुरुवार को खूंटी की रहने वाली बुजुर्ग महिला लखमणि देवी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. मृतक के बेटे ने आरोप लगाया है कि 20 मार्च को टीका लेने के बाद महिला को बुखार आने लगा जिसके बाद उसे रिम्स में इलाज के भर्ती कराया गया. उसी दौरान उसकी मौत हो गई. हालांकि, रिम्स प्रबंधक का कहना है कि महिला की मौत टीका लेने की वजह से नही हुई है बल्कि अन्य बीमारी के कारण मौत हुई है.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंःकोरोना के स्ट्रेन का पता लगाने के लिए रिम्स में लगेगी मशीन, आरटीपीसीआर जांच शुरू होने के एक साल पूरा होने पर कार्यक्रम

20 मार्च को लिया था टीका

मृतक महिला के बेटे रविंद्र मुंडा ने बताया कि 20 मार्च को खूंटी के जोजोहातू स्थित टीकाकरण केंद्र पर टीका लगाया था. इसके बाद उसे लगातार बुखार आने लगा. तबीयत खराब होने की बात स्थानीय चिकित्सकों को बताई गई तो चिकित्सकों ने कहा कि टीका लेने के बाद एक-दो दिनों तक बुखार आना सामान्य बात है.


24 मार्च को रिम्स में भर्ती
एक-दो दिनों में महिला की तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ, तो परिजनों ने 24 मार्च की देर रात रिम्स के मेडिसिन विभाग में भर्ती कराया. लेकिन, देर रात ही उसकी तबीयत फिर से खराब होने लगी और उसने दम तोड़ दिया. परिजनों ने बताया कि मृतक टीका लेने से पहले पूरी तरह स्वस्थ्य थी. लेकिन, टीका लेने के बाद से ही उसकी तबीयत खराब होने लगी.

की जा रही सघन जांच

हालांकि, रिम्स के पीआरओ और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ डीके सिन्हा ने बताया कि मौत का कारण टीका नहीं है. बल्कि अन्य बीमारियां हैं. मृतक की पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी की गई है और परिजनों के आरोप को देखते हुए सघन जांच भी की जाएगी.

रांची: गुरुवार को खूंटी की रहने वाली बुजुर्ग महिला लखमणि देवी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. मृतक के बेटे ने आरोप लगाया है कि 20 मार्च को टीका लेने के बाद महिला को बुखार आने लगा जिसके बाद उसे रिम्स में इलाज के भर्ती कराया गया. उसी दौरान उसकी मौत हो गई. हालांकि, रिम्स प्रबंधक का कहना है कि महिला की मौत टीका लेने की वजह से नही हुई है बल्कि अन्य बीमारी के कारण मौत हुई है.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंःकोरोना के स्ट्रेन का पता लगाने के लिए रिम्स में लगेगी मशीन, आरटीपीसीआर जांच शुरू होने के एक साल पूरा होने पर कार्यक्रम

20 मार्च को लिया था टीका

मृतक महिला के बेटे रविंद्र मुंडा ने बताया कि 20 मार्च को खूंटी के जोजोहातू स्थित टीकाकरण केंद्र पर टीका लगाया था. इसके बाद उसे लगातार बुखार आने लगा. तबीयत खराब होने की बात स्थानीय चिकित्सकों को बताई गई तो चिकित्सकों ने कहा कि टीका लेने के बाद एक-दो दिनों तक बुखार आना सामान्य बात है.


24 मार्च को रिम्स में भर्ती
एक-दो दिनों में महिला की तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ, तो परिजनों ने 24 मार्च की देर रात रिम्स के मेडिसिन विभाग में भर्ती कराया. लेकिन, देर रात ही उसकी तबीयत फिर से खराब होने लगी और उसने दम तोड़ दिया. परिजनों ने बताया कि मृतक टीका लेने से पहले पूरी तरह स्वस्थ्य थी. लेकिन, टीका लेने के बाद से ही उसकी तबीयत खराब होने लगी.

की जा रही सघन जांच

हालांकि, रिम्स के पीआरओ और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ डीके सिन्हा ने बताया कि मौत का कारण टीका नहीं है. बल्कि अन्य बीमारियां हैं. मृतक की पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी की गई है और परिजनों के आरोप को देखते हुए सघन जांच भी की जाएगी.

Last Updated : Mar 26, 2021, 2:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.