धनबाद: टुंडी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के समर्थन में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन तोपचांची प्रखंड के मदैयडीह स्टेडियम में पहुंचे और चुनावी सभा को संबोधित किया.
हेमन्त सोरेन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को लूटने का काम किया है. मंईयां सम्मान योजना से झारखंड की महिलाओं तथा बहनों सभी को इसका लाभ मिल रहा है. केंद्र सरकार इस योजना से काफी घबरा गई है. भाजपा की सरकार ने कभी भी झारखंडियों को सम्मान योजना के तहत किसी भी तरह का लाभ नहीं दिया है.
केंद्र से मिलने वाली वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन सभी को रोक दिया गया यह सब आप लोग भली भांति जानते हैं. भाजपा में केंद्र की सरकार कहती है कि जितने लोगों को पेंशन देना है उतने ही लोगों को दी जा रही है. हमारी सरकार ने 200 यूनिट बिजली का बिल माफ कर दिया है. इसके अलावा बकाया बिजली का बिल भी माफ कर दिया गया है.
भाजपा की सरकार ने इसे कभी नहीं कर दिखाया था. जनता पर पड़ने वाले बोझ को हमारी सरकार ने कम किया है. भाजपा की सरकार गरीबों के पेट में लात मारने का काम करती है. बुढ़ापे की लाठी पेंशन होती है, जिसे केंद्र सरकार ने छीन लिया है. इंडिया गठबंधन की सरकार ने झारखंड के कोने-कोने में विकास किया है. सड़कें, बिजली, पानी, अस्पताल तथा दवाएं सभी तरह की सुविधाएं झारखंड के लोगों को मिल रही हैं.
ये भी पढ़ें:
तीन दशक बाद बूढ़ापहाड़ पर बनाए गए मतदान केंद्र!
झामुमो का 'अधिकार पत्र', शिबू सोरेन ने जारी किया पार्टी का घोषणा पत्र
जेपी नड्डा के बयान पर कल्पना का वार, कहा- हमें हमारे ही घर से निकालिएगा अब?