गिरिडीहः भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने गिरिडीह के बगोदर और जमुआ के देवरी में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान झारखंड में एनडीए की सरकार बनाने की वकालत की. साथ हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का आवाह्नन किया.
जिला के जमुआ और बगोदर में जेपी नड्डा ने सभा की. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन के साथ-साथ झामुमो पर भी जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, झामुमो और राजद तीनों भ्रष्टाचार के साथ-साथ वंशवाद के पोषक हैं.
जेपी नड्डा ने दो सभा को किया संबोधित
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गिरिडीह के दो विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. बगोदर विधानसभा क्षेत्र में जेपी नड्डा ने यहां से भाजपा प्रत्याशी नागेंद्र महतो के लिए प्रचार किया. वहीं जमुआ विधानसभा क्षेत्र के तिवारीडीह में जमुआ से पार्टी प्रत्याशी मंजू कुमारी के लिए समर्थन मांगा. यहां इनके साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र राय, कोडरमा सांसद सह केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज के अलावा प्रत्याशी मौजूद रहे.
आज गिरिडीह, झारखंड के जमुआ विधानसभा की जनसभा में जन-जन के उत्साह, उमंग और समर्थन के लिए आभारी हूँ।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) November 12, 2024
आज जनसभा में आया विशाल जनसैलाब झामुमो सरकार की अराजकता, भ्रष्टाचार, कुशासन और आदिवासी विरोधी नीतियों के खिलाफ असंतोष और गुस्से को दर्शाता है। मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूँ कि… pic.twitter.com/3bbGkJeNs5
इस सभा में जेपी नड्डा ने इंडिया गठबंधन पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कि जहां झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और जहां राजद होगी वहां भ्रष्टाचार होगा ही होगा, भाई भतीजावाद होगा ही होगा. ये तीनों जहां रहेंगे वहां वंशवाद व परिवारवाद भी होगा. जेपी नड्डा ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर भ्रष्टाचार का सीधा आरोप लगाया और कहा कि एक नहीं कई घोटाले हेमंत की सरकार ने किए हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि हेमंत अभी बेल पर हैं वह आरोपी हैं वे रिहा नहीं हुए हैं.
जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 10 साल के कार्यकाल को लोगों ने देखा. पीएम के कार्य के तरीके को देखा. मोदी की गारंटी मतलब गारंटी के पूरा होने की गारंटी. प्रधानमंत्री मोदी झारखंड में विकास करना चाहते हैं तो यह भ्रष्टाचारी कांग्रेस, राजद और झामुमो इसमें अड़चन डालते हैं. हेमंत सोरेन की सरकार भेदभाव करने वाली सरकार है लेकिन हमारे प्रधानमंत्री सबका साथ सबका विकास का मंत्र लेकर चलते हैं.
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हमने आदिवासी भाइयों के साथ-साथ पिछड़ा वर्ग को भी मुख्य धारा में लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. आपको जानकर खुशी होगी कि आदिवासी भाइयों का बजट तीन गुना बढ़ा दिया गया है. हमारी सरकार आई तो एससी-एसटी के आरक्षण को यथावत रखते हुए ओबीसी भाइयों को 27 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाएगा. जेपी नड्डा ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार से पहले भारत विश्व में 11 नंबर की अर्थव्यवस्था थी लेकिन आज भारत पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गई है. सबसे सस्ती दवा देने में भारत आगे है.
इरगा नदी पुल का किया जिक्र
जमुआ के तिवारीडीह में आयोजित सभा में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कुछ माह पूर्व विधानसभा क्षेत्र के भेलवाघाटी इलाके में बनने के दौरान क्षतिग्रस्त हुए इरगा नदी के पुल का जिक्र किया. उन्होने कहा कि मंजू विधायक बनीं तो इस पुल का निर्माण भी होगा. यहां एक बार फिर से हेमंत सोरेन की सरकार पर हमला बोलते हुए चोरों की सरकार बता डाली. हेमंत सरकार गरीब आदिवासी, दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों के हक को मारने वाली सरकार है.
तो इलाज के लिए नहीं जाना होगा दिल्ली
बगोदर ने सभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि एम्स के अलावा पांच नए मेडिकल कॉलेज झारखंड को पीएम मोदी ने दिए. पीएम ने देवघर को एम्स तो दुमका, कोडरमा, चाईबासा, पलामू और हजारीबाग में मेडिकल कॉलेज दिए. झारखंड में एनडीए की सरकार बनाओ 10 नए मेडिकल कॉलेज दिया जाएगा. आज से तीन चार साल बाद कोई भी मरीज दिल्ली नहीं जाएगा उसका इलाज देवघर के एम्स में ही हो जाएगा. केंद्र सरकार ने 12 वन्दे भारत ट्रेन इस राज्य को दिए गए.
फिर शुरू होगी एक रुपये में रजिस्ट्री
जेपी नड्डा ने कहा कि जब यहां रघुवर दास की सरकार थी तो एक रुपया में महिलाओं के नाम पर 50 लाख तक की प्रॉपटी की रजिस्ट्री होती थी. यहां एनडीए की सरकार बनी तो फिर एक रुपये में महिलाओं के नाम पर 50 लाख तक की प्रॉपटी की रजिस्ट्री होगी.
इस कार्यक्रम ये रहे मौजूद
इस दौरान केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रवींद्र राय, जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, बगोदर प्रमुख आशा राज, आजसू नेता अनुप पांडेय, जिलाध्यक्ष महादेव दूबे, लक्ष्मण सिंह, प्रो जेपी वर्मा, विनय सिंह, कामेश्वर पासवान, आशीष कुमार बॉर्डर, उषा देवी, मुकेश जालान समेत कई पार्टी पदाधिकारी और भारी संख्या कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: जेपी नड्डा के बयान पर कल्पना का वार, कहा- हमें हमारे ही घर से निकालिएगा अब?
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Election 2024: धनबाद के झरिया में गरजे अमित शाह, कहा- बटन इतनी जोर से दबाना की करंट इटली में लगे
इसे भी पढ़ें- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने डॉक्टरों से की बातचीत, मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां