ETV Bharat / state

सरकारी खजाने से पदाधिकारी और मंत्री खरीद सकेंगे 40 हजार तक का मोबाइल, सरकार ने बढ़ाया दायरा - mobile phone

राज्य सरकार ने सरकारी पदाधिकारी और मंत्रियों को मिलने वाले मोबाइल फोन मद की राशि में इजाफा किया है. अब मंत्री और राज्य सरकार के सचिव स्तर के अधिकारी अधिकतम 40,000 तक के मोबाइल फोन खरीद सकते हैं.

Officials and ministers will be able to buy 40 thousand mobiles from the government treasury
सरकारी खजाने से पदाधिकारी और मंत्री खरीद सकेंगे 40 हजार का मोबाईल
author img

By

Published : Sep 1, 2021, 11:03 PM IST

Updated : Sep 2, 2021, 9:04 AM IST

रांचीः चमचमाती गाड़ियों में बैठे सरकारी बाबूओं और मंत्रियों को मोबाइल पर बात करते हुए आपने जरूर देखा होगा. सरकारी बाबूओं और मंत्रियों को यह सुविधा सरकारी खजाने से मुहैया कराई जाती है. अब वरीय अधिकारी और मंत्री 40 हजार रुपये तक की मोबाइल खरीद सकेंगे. इसको लेकर राज्य सरकार ने बुधवार को नए दर तय किए हैं.

यह भी पढ़ेंः 1.16 करोड़ लोगों को धोती-साड़ी योजना का मिलेगा लाभ, वित्त मंत्री ने बताई रणनीति

राज्य सरकार ने मोबाइल और रिचार्ज की राशि के दायरे में बदलाव किया है. अब मोबाइल सेट के लिए अधिकतम राशि 40 हजार और अधिकतम रिचार्ज की राशि 3000 तय की गई है. पहले यह राशि मोबाइल सेट के लिए 10 हजार अधिकतम निर्धारित थी. वित्त विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें किस स्तर के अधिकारी कितने की मोबाइल खरीद सकते हैं, उसका दर निर्धारित है.

मोबाइल मद में किसे मिलेगी कितनी राशि
मंत्री, राज्य मंत्री, उप मंत्री, मुख्य सचिव, पुलिस महानिरीक्षक, आयुक्त और सचिव, सचिव, विभागाध्यक्ष, प्रमंडलीय आयुक्त, क्षेत्रीय महानिरीक्षक, आरक्षी उप महानिरीक्षक, उपायुक्त और आरक्षी अधीक्षक के लिए मोबाइल सेट की अधिकतम राशि 40,000 रुपये. रिचार्ज कूपन की अधिकतम राशि 3000 रुपये प्रतिमाह.

  • विशेष सचिव स्तर के पदाधिकारी

मोबाइल सेट अधिकतम राशिः 35,000 हजार
रिचार्ज कूपन की अधिकतम राशिः 2000 रुपये प्रतिमाह

  • अपर सचिव, संयुक्त सचिव, अपर निदेशक, संयुक्त निदेशक, प्रधान कर्मचारी वृंद अधिकारी

मोबाइल सेट अधिकतम राशिः 30,000 हजार
रिचार्ज कूपन की अधिकतम राशिः 600 रुपये प्रतिमाह

  • उप सचिव, उप निदेशक, वरीय प्रधान आप्त सचिव

मोबाइल सेट अधिकतम राशिः 25,000 रुपये
रिचार्ज कूपन की अधिकतम राशिः 500 रुपये प्रतिमाह

  • अवर सचिव, सहायक निदेशक, प्रधान आप्त सचिव, कोषागार, उप कोषागार पदाधिकारी

मोबाइल सेट अधिकतम राशिः 20,000 हजार
रिचार्ज कूपन की अधिकतम राशिः 400 रुपये प्रतिमाह

रांचीः चमचमाती गाड़ियों में बैठे सरकारी बाबूओं और मंत्रियों को मोबाइल पर बात करते हुए आपने जरूर देखा होगा. सरकारी बाबूओं और मंत्रियों को यह सुविधा सरकारी खजाने से मुहैया कराई जाती है. अब वरीय अधिकारी और मंत्री 40 हजार रुपये तक की मोबाइल खरीद सकेंगे. इसको लेकर राज्य सरकार ने बुधवार को नए दर तय किए हैं.

यह भी पढ़ेंः 1.16 करोड़ लोगों को धोती-साड़ी योजना का मिलेगा लाभ, वित्त मंत्री ने बताई रणनीति

राज्य सरकार ने मोबाइल और रिचार्ज की राशि के दायरे में बदलाव किया है. अब मोबाइल सेट के लिए अधिकतम राशि 40 हजार और अधिकतम रिचार्ज की राशि 3000 तय की गई है. पहले यह राशि मोबाइल सेट के लिए 10 हजार अधिकतम निर्धारित थी. वित्त विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें किस स्तर के अधिकारी कितने की मोबाइल खरीद सकते हैं, उसका दर निर्धारित है.

मोबाइल मद में किसे मिलेगी कितनी राशि
मंत्री, राज्य मंत्री, उप मंत्री, मुख्य सचिव, पुलिस महानिरीक्षक, आयुक्त और सचिव, सचिव, विभागाध्यक्ष, प्रमंडलीय आयुक्त, क्षेत्रीय महानिरीक्षक, आरक्षी उप महानिरीक्षक, उपायुक्त और आरक्षी अधीक्षक के लिए मोबाइल सेट की अधिकतम राशि 40,000 रुपये. रिचार्ज कूपन की अधिकतम राशि 3000 रुपये प्रतिमाह.

  • विशेष सचिव स्तर के पदाधिकारी

मोबाइल सेट अधिकतम राशिः 35,000 हजार
रिचार्ज कूपन की अधिकतम राशिः 2000 रुपये प्रतिमाह

  • अपर सचिव, संयुक्त सचिव, अपर निदेशक, संयुक्त निदेशक, प्रधान कर्मचारी वृंद अधिकारी

मोबाइल सेट अधिकतम राशिः 30,000 हजार
रिचार्ज कूपन की अधिकतम राशिः 600 रुपये प्रतिमाह

  • उप सचिव, उप निदेशक, वरीय प्रधान आप्त सचिव

मोबाइल सेट अधिकतम राशिः 25,000 रुपये
रिचार्ज कूपन की अधिकतम राशिः 500 रुपये प्रतिमाह

  • अवर सचिव, सहायक निदेशक, प्रधान आप्त सचिव, कोषागार, उप कोषागार पदाधिकारी

मोबाइल सेट अधिकतम राशिः 20,000 हजार
रिचार्ज कूपन की अधिकतम राशिः 400 रुपये प्रतिमाह

Last Updated : Sep 2, 2021, 9:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.