ETV Bharat / state

रांची: कोविड टेस्ट ने बढ़ाई नागरिकों की परेशानी, निजी लैब्स के नंबर मिल रहे स्विच ऑफ

कोरोना ने एक बार फिर भयावह रूप ले लिया है, जिससे मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. इसे लेकर बुधवार को डीसी ने ट्वीट कर निजी लैब के नंबर जारी किये हैं, लेकिन इन नंबरों पर फोन करने पर ज्यादातर नंबर स्विच ऑफ बता रहे हैं या तो बहानेबाजी की जा रही है.

Number of private labs released by DC found Switch off in Ranchi
डीसी की ओर से जारी निजी लैब्स के नंबर मिल रहे स्विच ऑफ
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 11:31 PM IST

रांची: डीसी छवि रंजन ने बुधवार को ट्वीट कर निजी लैब के नंबर जारी किये हैं, साथ ही लोगों से अपील की है कि जरूरतमंद लोगों तक इस नंबर को पहुंचाए, ताकि जिन्हें कोविड टेस्ट कराने में परेशानी हो रही हो, वो इन निजी लैब के फोन नंबर पर संपर्क कर घर पर सैंपल कलेक्ट करने के लिए बुला सकें, लेकिन इन नंबरों में से ज्यादातर नंबर स्विच ऑफ बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें-निजी लैब संचालकों के साथ डीसी ने की बैठक, जांच रिपोर्ट की जानकारी पहले जिला प्रशासन को देने का दिया निर्देश

लोग हो रहे हैं परेशान

कोरोना ने एक बार फिर भयावह रूप ले लिया है, जिससे मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. ऐसी परिस्थिति में जो लोग संक्रमण के लक्षण आने पर कोविड-19 जांच कराना चाह रहे हैं, वे भी जांच नहीं करा पा रहे हैं, क्योंकि जांच केंद्रों में लंबी कतारें हैं. लोगों को निजी लैब में 3 से 4 घंटे तक कतार में खड़े होकर सैंपल देने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है.

कोविड-19 रिजल्ट भी 2 से 3 दिन बाद दिए जा रहे हैं. ऐसे में कोविड-19 जांच कराने वाले लोग रिजल्ट को लेकर भी असमंजस में हैं. इसे लेकर बुधवार को डीसी ने ट्वीट कर निजी लैब के नंबर जारी किये हैं, लेकिन इन नंबरों पर फोन करने पर ज्यादातर नंबर स्विच ऑफ बता रहे हैं और जिन नंबर पर बात हो पा रही है, उस पर घर आकर सैंपल कलेक्ट करने में बहानेबाजी की जा रही है.

निजी लैब्स के इन नंबरों को किया गया है जारी

लैबफोन नंबर
पाथकाइंड लैब7827949732
एस शरण लैब

9507700001

9297923001

माइक्रो प्रक्सिस

8002123567

8409761221

मैट्रिक्स लैब

9297970101

7360077700

डॉ लालपाथ लैब 01139885050
एसआरएल डाइग्नोस्टिक06512244113

रांची: डीसी छवि रंजन ने बुधवार को ट्वीट कर निजी लैब के नंबर जारी किये हैं, साथ ही लोगों से अपील की है कि जरूरतमंद लोगों तक इस नंबर को पहुंचाए, ताकि जिन्हें कोविड टेस्ट कराने में परेशानी हो रही हो, वो इन निजी लैब के फोन नंबर पर संपर्क कर घर पर सैंपल कलेक्ट करने के लिए बुला सकें, लेकिन इन नंबरों में से ज्यादातर नंबर स्विच ऑफ बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें-निजी लैब संचालकों के साथ डीसी ने की बैठक, जांच रिपोर्ट की जानकारी पहले जिला प्रशासन को देने का दिया निर्देश

लोग हो रहे हैं परेशान

कोरोना ने एक बार फिर भयावह रूप ले लिया है, जिससे मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. ऐसी परिस्थिति में जो लोग संक्रमण के लक्षण आने पर कोविड-19 जांच कराना चाह रहे हैं, वे भी जांच नहीं करा पा रहे हैं, क्योंकि जांच केंद्रों में लंबी कतारें हैं. लोगों को निजी लैब में 3 से 4 घंटे तक कतार में खड़े होकर सैंपल देने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है.

कोविड-19 रिजल्ट भी 2 से 3 दिन बाद दिए जा रहे हैं. ऐसे में कोविड-19 जांच कराने वाले लोग रिजल्ट को लेकर भी असमंजस में हैं. इसे लेकर बुधवार को डीसी ने ट्वीट कर निजी लैब के नंबर जारी किये हैं, लेकिन इन नंबरों पर फोन करने पर ज्यादातर नंबर स्विच ऑफ बता रहे हैं और जिन नंबर पर बात हो पा रही है, उस पर घर आकर सैंपल कलेक्ट करने में बहानेबाजी की जा रही है.

निजी लैब्स के इन नंबरों को किया गया है जारी

लैबफोन नंबर
पाथकाइंड लैब7827949732
एस शरण लैब

9507700001

9297923001

माइक्रो प्रक्सिस

8002123567

8409761221

मैट्रिक्स लैब

9297970101

7360077700

डॉ लालपाथ लैब 01139885050
एसआरएल डाइग्नोस्टिक06512244113
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.