रांचीः कांग्रेस के छात्र संगठन झारखंड एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में सदस्यों ने वुमेंस कॉलेज की UG और PG की फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा ऑनलाइन कराने को लेकर वुमेंस कॉलेज की प्राचार्य का घेराव किया और मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा. एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने दो दिन पहले ही इस मामले को लेकर रांची यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक का घेराव भी किया था.
बता दें कि हजारों छात्राएं जो दूसरे राज्य में रहती हैं वो रांची आकर ऑफलाइन परीक्षा देने में समर्थ नहीं है. अभी न ट्रांसपोर्ट की सुविधा शुरू हुई है न रहने की. इस कोरोना काल मे ऑफ लाइन परीक्षा देना संभव नहीं है. कोरोना काल को देखते हुए अभी सभी जगह परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं हैं. रांची के और भी सभी दूसरे कॉलेजो में भी ऑनलाइन प्रक्रिया से ही परीक्षा ली जा रही है. ऐसे में यहां ऑफलाइन परीक्षा की योजना पर उन्हें एतराज है
छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़
इस मौके पर इंदरजीत सिंह ने कहा कि ऑफलाइन परीक्षा आयोजित कर के छात्राओं के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है. प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने प्राचार्य से कहा कि अगर दो दिनों में छात्राओं के हित मे फैसला नहीं आया, तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान कॉलेज की प्राचार्य डॉ. एस निहार ने कहा कि आज कॉलेज की बोर्ड की बैठक किया जाएगा और यूनिवर्सिटी से राय विचार कर के जल्द ही छात्राओं के हित मे निर्णय लिया जाएगा. साथ ही कहा कि छात्राएं पैनिक न हों. कोशिश है कि ऑनलाइन ही परीक्षा ली जाए. इस मौके पर इंदरजीत सिंह, प्रणव सिंह, राहुल महतो, नंदिनी, प्रेरणा और वोमेंस कॉलेज की छात्राएं मौजूद थी.