ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्टः झारखंड आने वाले अब 14 दिन क्वॉरेंटाइन में रहेंगे, शासन ने जारी किए निर्देश - 14-day quarantine mandatory in Jharkhand

झारखंड में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को लेकर सरकार ने अब बड़ा निर्णय लिया है. अब झारखंड आने वाले लोगों को 14 दिन के होम क्वॉरेंटाइन में रहना होगा. इस बात की अधिसूचना मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने जारी की है.

झारखंड मंत्रालय
झारखंड मंत्रालय
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 8:27 PM IST

रांचीः प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शुक्रवार को राज्य सरकार ने एक नया (एसओपी) स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी किया है. इसके तहत अब झारखंड आने वाले लोगों को 14 दिन के होम क्वॉरेंटाइन में रहना होगा. सरकार की इस दिशा निर्देश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस बात की अधिसूचना शुक्रवार को मुख्य सचिव सुखदेव सिंह के हस्ताक्षर युक्त पत्र से जारी की गई है

यह भी पढ़ेंः गुरुवार को 4 कोरोना संक्रमितों की मौत, मिले 229 कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा पहुंचा 4,805

झारखंड में कोरोना की रफ्तार दिन दूनी रात चौगुनी की तर्ज पर बढ़ रही है. राज्य के कई जिलों में कोरोना की भयावह स्थिति बनी हुई है. झारखंड में गुरुवार को 229 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है, जबकि 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, गिरिडीह और रांची जिले में एक-एक कोरोना मरीजों ने जान गंवाई है. राज्य में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 2,250 हो गई है. कोरोना के कुल मामले 4,805 हो गए हैं. इनमें 2,513 स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्‍य में अबतक 42 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें 25 मौत इसी महीने हुई है.

रांचीः प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शुक्रवार को राज्य सरकार ने एक नया (एसओपी) स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी किया है. इसके तहत अब झारखंड आने वाले लोगों को 14 दिन के होम क्वॉरेंटाइन में रहना होगा. सरकार की इस दिशा निर्देश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस बात की अधिसूचना शुक्रवार को मुख्य सचिव सुखदेव सिंह के हस्ताक्षर युक्त पत्र से जारी की गई है

यह भी पढ़ेंः गुरुवार को 4 कोरोना संक्रमितों की मौत, मिले 229 कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा पहुंचा 4,805

झारखंड में कोरोना की रफ्तार दिन दूनी रात चौगुनी की तर्ज पर बढ़ रही है. राज्य के कई जिलों में कोरोना की भयावह स्थिति बनी हुई है. झारखंड में गुरुवार को 229 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है, जबकि 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, गिरिडीह और रांची जिले में एक-एक कोरोना मरीजों ने जान गंवाई है. राज्य में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 2,250 हो गई है. कोरोना के कुल मामले 4,805 हो गए हैं. इनमें 2,513 स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्‍य में अबतक 42 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें 25 मौत इसी महीने हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.