रांची: राजधानी के लोअर बाजार इलाके में हथियार के साथ मोहल्ले के लोगों को धमकाने के आरोप में कुख्यात अपराधी राजीव रंजन सिंह को उसके चार साथियों के साथ पुलिस ने धर दबोचा है. गिरफ्तार अपराधी राजीव के पास से पुलिस ने पिस्टल भी बरामद किया है.
शराब के नशे में हथियार लहरा रहा था राजीव
रांची के लोअर बाजार इलाके में मंगलवार की देर शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब कुख्यात अपराधी राजीव अपने तीन साथियों के साथ मोहल्ले में आम लोगों को डराने धमकाने लगा. शराब के नशे में राजीव और उसके साथी सभी मोहल्ले वालों को गाली दे रहे थे. राजीव अपने हाथ में पिस्टल लिए बार-बार लोगों को डरा धमका रहा था और कह रहा था कि उसके जेल जाने पर उसके परिवार वालों के साथ मोहल्ले वालों ने गलत व्यवहार किया है, वह किसी को नहीं छोड़ेगा. हाथ में पिस्टल देखकर आसपास के लोग डर गए, लेकिन इसी बीच किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी.
ये भी पढ़ें-डॉ प्रभात शंकर बने झारखंड एथलेटिक्स संघ के एसोसिएट उपाध्यक्ष, खिलाड़ियों के विकास को ले हमेशा रहे तत्पर
घेर कर पुलिस ने दबोचा
इधर, मामले की जानकारी मिलते ही लोअर बाजार थाना की टीम मौके पर पहुंची और चारों अपराधियों को घेरकर धर दबोचा. तलाशी के दौरान राजीव रंजन सिंह के पास से एक पिस्टल और कुछ गोलियां भी बरामद की गई है. राजीव रंजन सिंह रांची का कुख्यात अपराधी है. वह हत्या सहित कई मामलों में जेल जा चुका है. हाल में ही वह जमानत पर जेल से बाहर निकला था. जेल जाने के बाद उसके परिवार वालों को मोहल्ले के लोगों ने कुछ अपशब्द कहे थे, इसी वजह से वह नाराज था और मंगलवार की देर शाम मोहल्ले में पहुंचकर हथियार के बल पर लोगों को डरा धमका रहा था.
मामले में रांची सिटी डीएसपी अमित सिंह ने बताया कि हथियार लेकर इलाके में लोगों को डराने धमकाने की सूचना मिली थी. सूचना पाकर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए राजीव रंजन सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. राजीव पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज की गई है. कोविड-19 जांच करवाने के बाद उसे जेल भेजा जाएगा.