ETV Bharat / state

रोहित हत्याकांड के आरोपियों का नहीं मिला सुराग, कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस - रोहित हत्याकांड

रांची में बाइक ओवरटेक करने के विवाद में हुए रोहित हत्याकांड के तीन दिन बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है. सीसीटीवी फुटेज से भी जानकारी न मिलने पर पुलिस अब घटना के दौरान उस एरिया में सक्रिय मोबाइल से हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है.

police-no-clue-found-of-accused-in-rohit-murder-case-in-ranchi
रोहित हत्याकांड के आरोपियों का नहीं मिला अब तक कोई सुराग
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 6:31 AM IST

रांची: राजधानी के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में बाइक ओवरटेक के विवाद में हुए हत्याकांड के तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारों का पता नहीं लगा पाई है. अरगोड़ा इलाके में शनिवार रात रोहित कश्यप नाम के युवक की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी.

सीसीटीवी फुटेज से भी नहीं मिली कुछ जानकारी


रोहित हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर अरगोड़ा पुलिस ने इलाके के एक दर्जन से अधिक दागियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है, लेकिन उनमें से किसी ने भी रोहित हत्याकांड में शामिल होने की बात स्वीकार नहीं की है. जिस जगह रोहित की हत्या की गई थी, वहां के सीसीटीवी फुटेज में भी अंधेरा होने की वजह से अपराधियों की तस्वीर साफ दिखाई नहीं पड़ रही है. अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए रांची पुलिस कॉल डिटेल निकाल रही है. रोहित और अपराधियों के बीच विवाद शनिवार की रात लगभग 11 बजे के आसपास हुआ था. पुलिस कॉल डिटेल के जरिए यह जानने का प्रयास कर रही है कि उस दौरान घटनास्थल के आसपास कौन-कौन से मोबाइल नंबर काम कर रहे थे.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर के निजी और सरकारी अस्पतालों में आप नहीं हैं सुरक्षित, ETV BHARAT की पड़ताल में मिली घोर कमी

क्या है पूरा मामला

शनिवार रात रोहित कश्यप अपने दो दोस्तों के साथ घोड़ा बस्ती की ओर से स्कूटी से लौट रहा था. दोस्तों के मुताबिक, इस दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधी पीछे से जोर-जोर से हॉर्न बजाने लगे. बाद में वे ओवरटेक करते हुए आगे बढ़ गए. यह देख रोहित ने दोनों अपराधियों को आगे जाकर बाइक रोककर कहा कि वे बाइक ठीक से चलाएं. ऐसे में एक्सीडेंट हो सकता है. इतना कहते ही दोनों अपराधियों ने रोहित पर पिस्टल तान दी. बाद में एक अपराधी ने चाकू निकाला और उससे रोहित पर कई वार कर दिए और वहां से फरार हो गए. घटना के बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

रांची: राजधानी के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में बाइक ओवरटेक के विवाद में हुए हत्याकांड के तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारों का पता नहीं लगा पाई है. अरगोड़ा इलाके में शनिवार रात रोहित कश्यप नाम के युवक की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी.

सीसीटीवी फुटेज से भी नहीं मिली कुछ जानकारी


रोहित हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर अरगोड़ा पुलिस ने इलाके के एक दर्जन से अधिक दागियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है, लेकिन उनमें से किसी ने भी रोहित हत्याकांड में शामिल होने की बात स्वीकार नहीं की है. जिस जगह रोहित की हत्या की गई थी, वहां के सीसीटीवी फुटेज में भी अंधेरा होने की वजह से अपराधियों की तस्वीर साफ दिखाई नहीं पड़ रही है. अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए रांची पुलिस कॉल डिटेल निकाल रही है. रोहित और अपराधियों के बीच विवाद शनिवार की रात लगभग 11 बजे के आसपास हुआ था. पुलिस कॉल डिटेल के जरिए यह जानने का प्रयास कर रही है कि उस दौरान घटनास्थल के आसपास कौन-कौन से मोबाइल नंबर काम कर रहे थे.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर के निजी और सरकारी अस्पतालों में आप नहीं हैं सुरक्षित, ETV BHARAT की पड़ताल में मिली घोर कमी

क्या है पूरा मामला

शनिवार रात रोहित कश्यप अपने दो दोस्तों के साथ घोड़ा बस्ती की ओर से स्कूटी से लौट रहा था. दोस्तों के मुताबिक, इस दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधी पीछे से जोर-जोर से हॉर्न बजाने लगे. बाद में वे ओवरटेक करते हुए आगे बढ़ गए. यह देख रोहित ने दोनों अपराधियों को आगे जाकर बाइक रोककर कहा कि वे बाइक ठीक से चलाएं. ऐसे में एक्सीडेंट हो सकता है. इतना कहते ही दोनों अपराधियों ने रोहित पर पिस्टल तान दी. बाद में एक अपराधी ने चाकू निकाला और उससे रोहित पर कई वार कर दिए और वहां से फरार हो गए. घटना के बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.