रांचीः बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार शनिवार को रांची पहुंचे. जदयू के नेता और कार्यकर्ताओं ने अपने मुखिया का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत करते हुए, उनका जयकारा लगाया.
उपसभापति से शिष्टाचार मुलाकात
रांची पहुंचने के बाद नीतीश कुमार सीधे राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश कुमार के घर जाकर शिष्टाचार मुलाकात करेंगे. वहां चाय नाश्ता के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीधे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डिबडीह के कार्निवल हॉल में कार्यकर्ताओं के साथ सम्मेलन में शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें-हौसला रख, सबसे अच्छे नतीजों की कामना करें : चंद्रयान-2 पर PM मोदी
पार्टी सदस्यों को चुनाव जीतने का मूल मंत्र देंगे
नीतीश कुमार झारखंड में भाजपा से अलग चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. इसी कारण उनका उद्देश्य पार्टी को मजबूत बनाने के साथ-साथ पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरना भी है. इसीलिए जदयू सुप्रीमो रांची के दौरे पर हैं. नीतीश इस दौरान विभिन्न योजनाओं से चुनाव जीतने का मूल मंत्र पार्टी सदस्यों को देंगे.