रांची: ईडी को लेकर एक बार फिर से निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि 24 अगस्त को राजा साहब को को ईडी ने फिर से चाय पर बुलाया है. माना जा रहा है कि ये ट्वीट उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन के लिए किया है.
ये भी पढ़ें: ED को सीएम की खरी-खरी, समन वापस नहीं लेने पर लेंगे कानून का सहारा, पत्र भेजकर उठाए गंभीर सवाल
इससे पहले जमीन घोटाला मामले में ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन भेज कर 14 अगस्त को पेश होने के लिए तलब किया था. हालांकि तब सीएम ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे. उन्होंने एक लिफाफे में कुछ डॉक्यूमेंट ईडी दफ्तर भेज दिया था. शुरुआत में ये कहा गया है कि लिफाफे में उन्होंने ईडी से समय की मांग की है. लेकिन बाद ये साफ हुआ कि उस लिफाफे में सीएम ने कानूनी कार्रवाई की बात कही थी.
-
24 अगस्त को राजा साहब को @dir_ed ने फिर से…..चाय पर बुलाया है
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) August 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">24 अगस्त को राजा साहब को @dir_ed ने फिर से…..चाय पर बुलाया है
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) August 19, 202324 अगस्त को राजा साहब को @dir_ed ने फिर से…..चाय पर बुलाया है
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) August 19, 2023
कहा जा रहा कि सीएम ने उसमें कहा गया था कि अगर ईडी अपना समन वापस नहीं लेती है तो वह कानूनी कार्रवाई करेंगे. ईडी ने हेमंत सोरेन पर 25/23 केस ईसीआईआर में समन किया था. हालांकि हेमंत सोरेन 14 अगस्त को ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे थे, क्योंकि स्वतंत्रता दिवस को लेकर मुख्यमंत्री का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम थे.
सीएम और उनके परिवार के नाम पर आदिवासी जमीन की जांच: ईडी की ओर से रांची समेत राज्य के अन्य जिलों में सीएम और उनके परिवार के नाम पर ली गई जमीन की जांच की जा रही है. इस मामले में ईडी ने कई आदिवासी जमीन को चिन्हित किया है जिसपर सीएम हेमंत और उनके परिजनों का कब्जा है. ईडी ने इसी मामले में ईसीआईआर 25/23 दर्ज किया है.