ETV Bharat / state

झामुमो का आरोप: फर्जी है गोड्डा सांसद की डिग्री, सांसद ने कहा- फर्जी आरटीआई का हवाला दे रहा है जेएमएम - निशिकांत दुबे ने जेएमएम के बयान पर प्रतिक्रिया दी

झारखंड में जेएमएम और बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. जेएमएम ने निशिकांत दुबे पर फर्जी डिग्री हासिल करने का आरोप लगाया है. वहीं जेएमएम के इन आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी के सांसद ने स्पष्ट कहा कि दरअसल यह पूरा मामला फर्जी आरटीआई से जुड़ा हुआ है, जो गलत है.

Nishikant Dubey react to JMM fake degree statement in ranchi
जेएमएम के आरोप पर बीजेपी सांसद का पलटवार
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 9:20 PM IST

रांची: झारखंड में सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे पर फर्जी डिग्री हासिल करने का आरोप लगाया है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि इसे लेकर देवघर के सदर थाना में गुरुवार को एक मामला भी दर्ज कराया गया है. भट्टाचार्य ने कहा कि गोड्डा के सांसद डॉक्टर की उपाधि लगाते हैं, वह फर्जी हैं, इसका उल्लेख एक सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी से मिला है. उन्होंने कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी में स्पष्ट किया है कि निशिकांत दुबे नामक किसी व्यक्ति ने 1993 में एमबीए का कोर्स नहीं किया है, इलेक्शन कमीशन के साथ-साथ केंद्र सरकार को भी मामले में हस्तक्षेप कर कार्रवाई करनी चाहिए.

Nishikant Dubey react to JMM fake degree statement in ranchi
निशिकांत दुबे का ट्वीट
बीजेपी सांसद ने किया पलटवारवहीं जेएमएम के इन आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने स्पष्ट कहा कि दरअसल यह पूरा मामला फर्जी आरटीआई से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि जिस आरटीआई का हवाला जेएमएम दे रही है, दरअसल उस मामले में जिस विजेंद्र पांडे के नाम से गोरखपुर का एड्रेस देकर आरटीआई मांगा गया, उन्होंने 2017 में ही इस बाबत एफआईआर दर्ज करायी थी, उस एफआईआर में साफ लिखा गया कि उनके नाम से फर्जी तरीके से आरटीआई के माध्यम से सूचना मांगी गई है, जबकि इस संबंध में उन्होंने कोई आरटीआई नहीं दाखिल की थी.

इसे भी पढे़ं:- रांची: राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार के लिए 3 शिक्षकों का चयन, राज्य चयन समिति को भेजी गई अनुशंसा

बीजेपी सांसद ने किया है ट्वीट
निशिकांत दुबे ने बताया कि इस बाबत उन्होंने बाकायदा अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट भी किया है, जिसमें 2017 में हुए कथित फर्जी आरटीआई को लेकर विजेंद्र पांडे ने गोरखपुर में एफआईआर कराई थी, साथ ही उन्होंने कहा कि यह उनकी छवि धूमिल करने की साजिश है.


दरअसल, पिछले दिनों बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया था कि जेएमएम का संबंध अमित अग्रवाल नाम के एक ऐसे व्यक्ति से है जो कथित तौर पर कोलकाता में पैसे निवेश कर रहा है, जिसका कोई हिसाब किताब नहीं है. उसके बाद जेएमएम ने भी सांसद की ओर से देवघर जिले में कथित तौर पर कम पैसे देकर जमीन खरीदने का आरोप लगाया था.

रांची: झारखंड में सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे पर फर्जी डिग्री हासिल करने का आरोप लगाया है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि इसे लेकर देवघर के सदर थाना में गुरुवार को एक मामला भी दर्ज कराया गया है. भट्टाचार्य ने कहा कि गोड्डा के सांसद डॉक्टर की उपाधि लगाते हैं, वह फर्जी हैं, इसका उल्लेख एक सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी से मिला है. उन्होंने कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी में स्पष्ट किया है कि निशिकांत दुबे नामक किसी व्यक्ति ने 1993 में एमबीए का कोर्स नहीं किया है, इलेक्शन कमीशन के साथ-साथ केंद्र सरकार को भी मामले में हस्तक्षेप कर कार्रवाई करनी चाहिए.

Nishikant Dubey react to JMM fake degree statement in ranchi
निशिकांत दुबे का ट्वीट
बीजेपी सांसद ने किया पलटवारवहीं जेएमएम के इन आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने स्पष्ट कहा कि दरअसल यह पूरा मामला फर्जी आरटीआई से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि जिस आरटीआई का हवाला जेएमएम दे रही है, दरअसल उस मामले में जिस विजेंद्र पांडे के नाम से गोरखपुर का एड्रेस देकर आरटीआई मांगा गया, उन्होंने 2017 में ही इस बाबत एफआईआर दर्ज करायी थी, उस एफआईआर में साफ लिखा गया कि उनके नाम से फर्जी तरीके से आरटीआई के माध्यम से सूचना मांगी गई है, जबकि इस संबंध में उन्होंने कोई आरटीआई नहीं दाखिल की थी.

इसे भी पढे़ं:- रांची: राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार के लिए 3 शिक्षकों का चयन, राज्य चयन समिति को भेजी गई अनुशंसा

बीजेपी सांसद ने किया है ट्वीट
निशिकांत दुबे ने बताया कि इस बाबत उन्होंने बाकायदा अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट भी किया है, जिसमें 2017 में हुए कथित फर्जी आरटीआई को लेकर विजेंद्र पांडे ने गोरखपुर में एफआईआर कराई थी, साथ ही उन्होंने कहा कि यह उनकी छवि धूमिल करने की साजिश है.


दरअसल, पिछले दिनों बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया था कि जेएमएम का संबंध अमित अग्रवाल नाम के एक ऐसे व्यक्ति से है जो कथित तौर पर कोलकाता में पैसे निवेश कर रहा है, जिसका कोई हिसाब किताब नहीं है. उसके बाद जेएमएम ने भी सांसद की ओर से देवघर जिले में कथित तौर पर कम पैसे देकर जमीन खरीदने का आरोप लगाया था.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.