रांची: झारखंड में सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे पर फर्जी डिग्री हासिल करने का आरोप लगाया है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि इसे लेकर देवघर के सदर थाना में गुरुवार को एक मामला भी दर्ज कराया गया है. भट्टाचार्य ने कहा कि गोड्डा के सांसद डॉक्टर की उपाधि लगाते हैं, वह फर्जी हैं, इसका उल्लेख एक सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी से मिला है. उन्होंने कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी में स्पष्ट किया है कि निशिकांत दुबे नामक किसी व्यक्ति ने 1993 में एमबीए का कोर्स नहीं किया है, इलेक्शन कमीशन के साथ-साथ केंद्र सरकार को भी मामले में हस्तक्षेप कर कार्रवाई करनी चाहिए.
![Nishikant Dubey react to JMM fake degree statement in ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8147006_pic.jpg)
इसे भी पढे़ं:- रांची: राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार के लिए 3 शिक्षकों का चयन, राज्य चयन समिति को भेजी गई अनुशंसा
बीजेपी सांसद ने किया है ट्वीट
निशिकांत दुबे ने बताया कि इस बाबत उन्होंने बाकायदा अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट भी किया है, जिसमें 2017 में हुए कथित फर्जी आरटीआई को लेकर विजेंद्र पांडे ने गोरखपुर में एफआईआर कराई थी, साथ ही उन्होंने कहा कि यह उनकी छवि धूमिल करने की साजिश है.
दरअसल, पिछले दिनों बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया था कि जेएमएम का संबंध अमित अग्रवाल नाम के एक ऐसे व्यक्ति से है जो कथित तौर पर कोलकाता में पैसे निवेश कर रहा है, जिसका कोई हिसाब किताब नहीं है. उसके बाद जेएमएम ने भी सांसद की ओर से देवघर जिले में कथित तौर पर कम पैसे देकर जमीन खरीदने का आरोप लगाया था.