ETV Bharat / state

मानव तस्कर पन्नालाल की पत्नी सुनीता वांटेड घोषित, एनआईए ने वेबसाइट पर लगाई तस्वीर

मानव तस्करों के खिलाफ एनआईए की कार्रवाई लगातार जारी है. मंगलवार को एनआईए ने कुख्यात मानव तस्कर पन्नालाल की पत्नी सुनीता देवी को मोस्ट वांटेड घोषित किया है. एनआईए की टीम ने पिछले हफ्ते पन्नालाल के भाई शिव शंकर को खूंटी से गिरफ्तार किया था.

NIA declares Sunita wanted
एनआईए ने सुनीता को वांटेड घोषित किया
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 11:43 PM IST

रांची: मानव तस्करों के खिलाफ एनआईए की कार्रवाई लगातार जारी है. मंगलवार को एनआईए ने कुख्यात मानव तस्कर पन्नालाल की पत्नी सुनीता देवी को मोस्ट वांटेड घोषित कर दिया. एनआईए की टीम ने पिछले हफ्ते पन्नालाल के भाई शिव शंकर को खूंटी से गिरफ्तार किया था.

Sunita's picture on NIA website
एनआईए की वेबसाइट पर लगी सुनीता की तस्वीर

एनआईए की वेबसाइट पर सुनीता की तस्वीर

झारखंड के कुख्यात मानव तस्कर पन्नालाल के कुनबे पर एनआईए का शिकंजा कसने लगा है. एनआईए पन्नालाल के गिरोह में शामिल मानव तस्करों पर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पन्ना लाल की पत्नी को एनआईए ने वांटेड घोषित कर दिया है. एनआईए की वेबसाइट पर वांटेड लिस्ट में सुनीता की तस्वीर भी लगाई गई है. एनआईए की तरफ से जारी तस्वीर में लिखा गया है कि झारखंड के खूंटी जिले की रहने वाली सुनीता की सूचना देने के लिए एनआईए के नंबर पर संपर्क किया जा सकता है. जानकारी फोन या फिर ईमेल पर भी दी जा सकती है.

लड़कियों को लालच देकर बेचने का आरोप

पन्नालाल के खिलाफ एनआईए ने पिछले साल मार्च में केस दर्ज किया था. जांच के दौरान यह खुलासा हुआ था कि पन्नालाल की पत्नी सुनीता और उसका भाई शिव शंकर मानव तस्करी में पन्नालाल के प्रमुख सहयोगी हैं. दोनों लड़कियों को प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए बेच दिया करते थे. इसी साल 3 फरवरी को एनआईए ने इस मामले में पन्नालाल के भाई शिव शंकर को गिरफ्तार किया था.

एनआईए की जांच में यह खुलासा हुआ है कि सुनीता अपने पति पन्नालाल के साथ बड़े मानव तस्कर रैकेट का संचालन कर रही थी. सुनीता ने बाकायदा दिल्ली में अपनी प्लेसमेंट एजेंसी खोल रखी थी. इन प्लेसमेंट एजेंसियों में झारखंड के भोले-भाले ग्रामीण इलाकों में रहने वाली लड़कियों को रोजगार दिलाने के बहाने दिल्ली ले जाया जाता था. इसके बाद उन्हें दिल्ली और आसपास के शहरों में काम पर लगाया जाता था जहां लड़कियों का शोषण होता था.

रांची: मानव तस्करों के खिलाफ एनआईए की कार्रवाई लगातार जारी है. मंगलवार को एनआईए ने कुख्यात मानव तस्कर पन्नालाल की पत्नी सुनीता देवी को मोस्ट वांटेड घोषित कर दिया. एनआईए की टीम ने पिछले हफ्ते पन्नालाल के भाई शिव शंकर को खूंटी से गिरफ्तार किया था.

Sunita's picture on NIA website
एनआईए की वेबसाइट पर लगी सुनीता की तस्वीर

एनआईए की वेबसाइट पर सुनीता की तस्वीर

झारखंड के कुख्यात मानव तस्कर पन्नालाल के कुनबे पर एनआईए का शिकंजा कसने लगा है. एनआईए पन्नालाल के गिरोह में शामिल मानव तस्करों पर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पन्ना लाल की पत्नी को एनआईए ने वांटेड घोषित कर दिया है. एनआईए की वेबसाइट पर वांटेड लिस्ट में सुनीता की तस्वीर भी लगाई गई है. एनआईए की तरफ से जारी तस्वीर में लिखा गया है कि झारखंड के खूंटी जिले की रहने वाली सुनीता की सूचना देने के लिए एनआईए के नंबर पर संपर्क किया जा सकता है. जानकारी फोन या फिर ईमेल पर भी दी जा सकती है.

लड़कियों को लालच देकर बेचने का आरोप

पन्नालाल के खिलाफ एनआईए ने पिछले साल मार्च में केस दर्ज किया था. जांच के दौरान यह खुलासा हुआ था कि पन्नालाल की पत्नी सुनीता और उसका भाई शिव शंकर मानव तस्करी में पन्नालाल के प्रमुख सहयोगी हैं. दोनों लड़कियों को प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए बेच दिया करते थे. इसी साल 3 फरवरी को एनआईए ने इस मामले में पन्नालाल के भाई शिव शंकर को गिरफ्तार किया था.

एनआईए की जांच में यह खुलासा हुआ है कि सुनीता अपने पति पन्नालाल के साथ बड़े मानव तस्कर रैकेट का संचालन कर रही थी. सुनीता ने बाकायदा दिल्ली में अपनी प्लेसमेंट एजेंसी खोल रखी थी. इन प्लेसमेंट एजेंसियों में झारखंड के भोले-भाले ग्रामीण इलाकों में रहने वाली लड़कियों को रोजगार दिलाने के बहाने दिल्ली ले जाया जाता था. इसके बाद उन्हें दिल्ली और आसपास के शहरों में काम पर लगाया जाता था जहां लड़कियों का शोषण होता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.