रांची: भाकपा माओवादी के कुख्यात नक्सली कमांडर रविंद्र गंझू को फंड उपलब्ध करवाने वाली कंपनी संतोष कंस्ट्रक्शन के 115 बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया है. इन खातों में लगभग 21 करोड़ रुपए जमा थे. मामले की तफ्तीश के बाद ही अब इन खातों से आगे राशि की निकासी हो पाएगी.
ये भी पढे़ं-झारखंड हाई कोर्ट का अहम फैसला: टेरर फंडिंग के आरोपी अग्रवाल बंधुओं को राहत देने से इनकार
क्या है पूरा मामलाः बताते चलें कि 23 नवंबर 2019 को एक करोड़ के ईनामी पतिराम मांझी ने लातेहार के चंदवा में अपने बेहद करीबी नक्सली कमांडर रविंद्र गंझू के दस्ते की मदद से पुलिस की पीसीआर वैन पर हमला करवाया था. जिसमें चार जवानों की जान चली गई थी. इस केस की तफ्तीश एनआईए के द्वारा की जा रही थी. तफ्तीश के दौरान यह जानकारी हासिल हुई कि थी कि हमले के लिए नक्सलियों को लातेहार के ही संतोष कंस्ट्रक्शन के द्वारा धनराशि उपलब्ध करायी गई थी. इस मामले में एनआईए के द्वारा कंस्ट्रक्शन कंपनी पर पूर्व में भी कई कार्रवाई की गई है. सूचना के मुताबिक अब कंपनी के अकाउंट को फ्रीज कर दिया गया है.
नक्सलियों ने फायरिंग कर चार जवानों की हत्या कर दी थीः लातेहार के चंदवा में 23 नवंबर 2019 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनाव प्रचार के लिए आए थे. इसको लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए थे. शाम के समय वीआईपी मूवमेंट को लेकर चंदवा के लुकैया मोड़ के पास पुलिस की गश्ती टीम खड़ी थी. इसी दौरान नक्सलियों के बाइक दस्ते ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर चार जवानों की हत्या कर दी थी.
मामले में एनआईए दाखिल कर चुकी है चार्जशीटःबाद में इस केस को एनआईए ने टेकओवर कर लिया था. इस मामले में एनआईए के द्वारा चार्जशीट भी दायर की जा चुकी है. एनआईए ने इस मामले में एक करोड़ के ईनामी नक्सली कमांडर पतिराम मांझी समेत 34 नक्सलियों और उनके सहयोगियों पर सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है. मामले की जांच अभी चल रही है. जांच के दौरान संतोष कंस्ट्रक्शन के मृत्युंजय सिंह का नक्सलियों के साठगांठ की बात सामने आयी थी.