ETV Bharat / state

सीएम हेमंत की पत्नी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर 'फेक', प्रशासन ने कहा- होगी कार्रवाई - सीएम हेमंत सोरेन का ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव

सीएम हेमंत की पत्नी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर फेक है. ये जानकारी डीसी छवि रंजन ने दी है. वहीं, उन्होंने मीडिया से अपील भी की है कि कोविड 19 से संबंधित किसी भी खबर को प्रसारित करने से पहले उसकी सत्यता की पुख्ता जांच कर लें.

News of CM Hemant wife being corona positive is fake
सीएम हेमंत की पत्नी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर फेक
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 8:19 PM IST

रांची. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी की कोविड-19 की रिपोर्ट को लेकर सोमवार को एक डिजिटल पोर्टल में छपी खबर को जिला प्रशासन ने झूठा और भ्रामक बताया है. इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव बताया गया है, जिसे गलत बताया गया है. वेब पोर्टल में छपी खबर के बाद जिले के डीसी छवि रंजन ने कहा है कि यह एक झूठी खबर है.

ये भी पढ़ें: लालू यादव को शिफ्ट करने को लेकर जेल प्रशासन रेस, रिम्स पहुंचे जेल अधीक्षक

इसके साथ ही सभी मीडिया हाउस से अपील की है कि कोविड 19 से संबंधित किसी भी खबर को प्रसारित करने से पहले उसकी सत्यता की पुख्ता जांच कर लें. अगर किसी प्रकार के संशय की स्थिति हो तो संबंधित पदाधिकारी से इसकी पुष्टि जरूर कर लें. बता दें कि कोविड 19 के संक्रमण के दौर में पैंडेमिक एक्ट लागू है. ऐसे में भ्रामक या फेक खबर फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.

मुख्यमंत्री आवास से जुड़े 17 कर्मचारी कोरोना संक्रमित

बता दें कि झारखंड में मुख्यमंत्री आवास से जुड़े 17 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इनमें सचिव रैंक का एक अधिकारी, कुक, ड्राइवर, आवास में काम करने वाले अन्य कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं. झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्‍नी कल्‍पना सोरेन का न‍िजी चालक कोरोना पॉज‍िट‍िव पाया गया है. इसके अलावा मुख्‍यमंत्री के आप्‍त सचिव भी कोरोना से संक्रमित मिले थे. वे बिहार से लौटे थे. इसके बाद मुख्‍यमंत्री आवास में सभी स्‍टाफ की कोरोना जांच कराई गई. इसमें आज 17 स्‍टाफ पॉजिटिव पाए गए. कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से बाल-बाल बचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके परिवार पर एक बार फिर कोरोना का संक्रमण का खतरा नजर आ रहा है. पिछले दिनों उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के चालक के संक्रमित पाए जाने के बाद रविवार को मुख्यमंत्री आवास और सीएमओ में तैनात झारखंड सशस्त्र पुलिस के 12 सुरक्षाकर्मियों सहित 17 स्टाफ की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दो दिनों पूर्व सीएमओ और सीएम आवास के कई स्टाफ की कोरोना जांच कराई गई थी.

रांची. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी की कोविड-19 की रिपोर्ट को लेकर सोमवार को एक डिजिटल पोर्टल में छपी खबर को जिला प्रशासन ने झूठा और भ्रामक बताया है. इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव बताया गया है, जिसे गलत बताया गया है. वेब पोर्टल में छपी खबर के बाद जिले के डीसी छवि रंजन ने कहा है कि यह एक झूठी खबर है.

ये भी पढ़ें: लालू यादव को शिफ्ट करने को लेकर जेल प्रशासन रेस, रिम्स पहुंचे जेल अधीक्षक

इसके साथ ही सभी मीडिया हाउस से अपील की है कि कोविड 19 से संबंधित किसी भी खबर को प्रसारित करने से पहले उसकी सत्यता की पुख्ता जांच कर लें. अगर किसी प्रकार के संशय की स्थिति हो तो संबंधित पदाधिकारी से इसकी पुष्टि जरूर कर लें. बता दें कि कोविड 19 के संक्रमण के दौर में पैंडेमिक एक्ट लागू है. ऐसे में भ्रामक या फेक खबर फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.

मुख्यमंत्री आवास से जुड़े 17 कर्मचारी कोरोना संक्रमित

बता दें कि झारखंड में मुख्यमंत्री आवास से जुड़े 17 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इनमें सचिव रैंक का एक अधिकारी, कुक, ड्राइवर, आवास में काम करने वाले अन्य कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं. झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्‍नी कल्‍पना सोरेन का न‍िजी चालक कोरोना पॉज‍िट‍िव पाया गया है. इसके अलावा मुख्‍यमंत्री के आप्‍त सचिव भी कोरोना से संक्रमित मिले थे. वे बिहार से लौटे थे. इसके बाद मुख्‍यमंत्री आवास में सभी स्‍टाफ की कोरोना जांच कराई गई. इसमें आज 17 स्‍टाफ पॉजिटिव पाए गए. कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से बाल-बाल बचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके परिवार पर एक बार फिर कोरोना का संक्रमण का खतरा नजर आ रहा है. पिछले दिनों उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के चालक के संक्रमित पाए जाने के बाद रविवार को मुख्यमंत्री आवास और सीएमओ में तैनात झारखंड सशस्त्र पुलिस के 12 सुरक्षाकर्मियों सहित 17 स्टाफ की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दो दिनों पूर्व सीएमओ और सीएम आवास के कई स्टाफ की कोरोना जांच कराई गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.