ETV Bharat / state

Navratri 2023: रांची के दुर्गा पूजा पंडालों में खर्च हो रहे 100 करोड़, जानिए कौन हैं टॉप टेन में शामिल - Navratri 2023

झारखंड में दुर्गा पूजा को लेकर तैयारी को अंतिम रूप देने का प्रयास किया जा रहा है. रांची में भी अलग-अलग थीम पर लगभग 178 पंडाल बनाए जा रहे हैं. जिसकी लागत लगभग 100 करोड़ के आसपास बताई जा रही है. construction of puja pandals in Ranchi

List of Top 10 Durga Puja Pandal Cost
रांची के टॉप टेन पंडालों की कीमत
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 5, 2023, 12:54 PM IST

Updated : Oct 13, 2023, 2:42 PM IST

रांची: वैसे तो दुर्गा पूजा बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में वृहद रूप से मनाया जाता है. मगर झारखंड में मां दुर्गा की आराधना खास तरीके से की जाती है. जिस वजह से यहां के लोग अन्य प्रांतों से भी इस मौके पर आते हैं और पूजा का आनंद उठाते हैं.

ये भी पढ़ें: यहां कर सकेंगे द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन, हरमू पूजा समिति स्वामी नारायण मंदिर की तर्ज पर कर रहा पंडाल का निर्माण

दुर्गा पूजा में 100 करोड़ होंगे खर्च: दुर्गोत्सव को लेकर उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राजधानी रांची सहित राज्य के सभी प्रमुख शहरों में विशेष रूप से पूजा पंडाल की तैयारी कई महीने पहले से शुरू हो जाती है. इन पूजा पंडालों पर होने वाले खर्च आश्चर्य में डाल देते हैं. राजधानी रांची के नगर निगम क्षेत्र में बनने वाले दुर्गा पूजा पंडाल की बात करें तो करीब 178 पूजा पंडाल इस बार बन रहे हैं, जिसपर करीब 100 करोड़ खर्च होने की बात बताई जा रही है.

महावीर मंडल पूजा समिति ने क्या कहा: श्री महावीर मंडल पूजा समिति के राजीव रंजन मिश्रा के अनुसार समय के साथ पूजा पंडाल की लागत में भी अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. एक समय था कि 10-12 लाख में बड़ा पंडाल बनकर तैयार हो जाता था. आज कोई भी पंडाल 30 लाख से कम में तैयार नहीं होता है.

दुर्गोत्सव को लेकर श्रद्धालु उत्साहितः 15 अक्टूबर से शुरू हो रहे दुर्गोत्सव को लेकर श्रद्धालु उत्साहित हैं. पूजा पंडाल को अंतिम रूप देने की तैयारी चल रही है. बारिश की वजह से पंडाल निर्माण में कठिनाई सामने आ रही है. मगर कारीगरों का मानना है कि हर हाल में समय पर मां का दरबार सज जाएगा. रांची में अधिकांश पूजा पंडाल षष्ठी के दिन खुल जाते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

आकर्षक थीम से बन रहे पूजा पंडाल: इस बार राजधानी के लोगों को पूजा पंडाल की भव्यता अलग तरह से दिखेगी. अलग-अलग थीम पर पूजा पंडाल बनाने में जुटे कारीगर धार्मिक, सांस्कृतिक और झारखंड की परंपरा के साथ सामाजिक संदेश को देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. हरमू पंच मंदिर दुर्गा पूजा पंडाल में इस दौरान जहां गुजरात के श्री स्वामी नारायण मंदिर के साथ ज्योर्तिलिंग का दर्शन होगा. वहीं रांची रेलवे स्टेशन के बगल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और बकरी बाजार में महाभारत आधारित चक्रव्यूह देखने को मिलेगा. कुल मिलाकर यदि बारिश खलल ना डाले तो इस बार की पूजा भी काफी मनभावन होगी.

रांची: वैसे तो दुर्गा पूजा बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में वृहद रूप से मनाया जाता है. मगर झारखंड में मां दुर्गा की आराधना खास तरीके से की जाती है. जिस वजह से यहां के लोग अन्य प्रांतों से भी इस मौके पर आते हैं और पूजा का आनंद उठाते हैं.

ये भी पढ़ें: यहां कर सकेंगे द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन, हरमू पूजा समिति स्वामी नारायण मंदिर की तर्ज पर कर रहा पंडाल का निर्माण

दुर्गा पूजा में 100 करोड़ होंगे खर्च: दुर्गोत्सव को लेकर उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राजधानी रांची सहित राज्य के सभी प्रमुख शहरों में विशेष रूप से पूजा पंडाल की तैयारी कई महीने पहले से शुरू हो जाती है. इन पूजा पंडालों पर होने वाले खर्च आश्चर्य में डाल देते हैं. राजधानी रांची के नगर निगम क्षेत्र में बनने वाले दुर्गा पूजा पंडाल की बात करें तो करीब 178 पूजा पंडाल इस बार बन रहे हैं, जिसपर करीब 100 करोड़ खर्च होने की बात बताई जा रही है.

महावीर मंडल पूजा समिति ने क्या कहा: श्री महावीर मंडल पूजा समिति के राजीव रंजन मिश्रा के अनुसार समय के साथ पूजा पंडाल की लागत में भी अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. एक समय था कि 10-12 लाख में बड़ा पंडाल बनकर तैयार हो जाता था. आज कोई भी पंडाल 30 लाख से कम में तैयार नहीं होता है.

दुर्गोत्सव को लेकर श्रद्धालु उत्साहितः 15 अक्टूबर से शुरू हो रहे दुर्गोत्सव को लेकर श्रद्धालु उत्साहित हैं. पूजा पंडाल को अंतिम रूप देने की तैयारी चल रही है. बारिश की वजह से पंडाल निर्माण में कठिनाई सामने आ रही है. मगर कारीगरों का मानना है कि हर हाल में समय पर मां का दरबार सज जाएगा. रांची में अधिकांश पूजा पंडाल षष्ठी के दिन खुल जाते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

आकर्षक थीम से बन रहे पूजा पंडाल: इस बार राजधानी के लोगों को पूजा पंडाल की भव्यता अलग तरह से दिखेगी. अलग-अलग थीम पर पूजा पंडाल बनाने में जुटे कारीगर धार्मिक, सांस्कृतिक और झारखंड की परंपरा के साथ सामाजिक संदेश को देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. हरमू पंच मंदिर दुर्गा पूजा पंडाल में इस दौरान जहां गुजरात के श्री स्वामी नारायण मंदिर के साथ ज्योर्तिलिंग का दर्शन होगा. वहीं रांची रेलवे स्टेशन के बगल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और बकरी बाजार में महाभारत आधारित चक्रव्यूह देखने को मिलेगा. कुल मिलाकर यदि बारिश खलल ना डाले तो इस बार की पूजा भी काफी मनभावन होगी.

Last Updated : Oct 13, 2023, 2:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.