रांचीः जिले के लापुंग थाना क्षेत्र के व्यवसायी से 50 हजार रुपये की लेवी मांगने वाला नक्सली संगठन सम्राट गिरोह के सदस्य मुकेश नाग उर्फ मुकेश साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े जाने के बाद उसने ग्रामीण एसपी रांची से गुहार लगाई है कि उसे मुख्य धारा में लौटना है और सरेंडर करने की व्यवस्था करवा दें.
ग्रामीण एसपी की सूचना पर हुआ गिरफ्तार
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी मुकेश रंगदारी की मांग करने के बाद फरार चल रहा था. मंगलवार की शाम पुलिस को आरोपित के लापुंग के भंडारटोली स्थित अपने घर में रहने की सूचना मिली थी. पुलिस की टीम ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपित मुकेश ने लापुंग निवासी पवन बारला से 50 हजार रुपये रंगदारी मांगने की बात को कबूला किया है. ग्रामीण एसपी के अनुसार मुकेश जेल से छूटने के बाद संगठन पूरी तरह से छोड़कर आम लोगों की तरह जीवन बिताएगा, इसका उसने भरोसा भी दिलाया है. मुकेश नाग के खिलाफ कर्रा और लापुंग थाना में कई मामले दर्ज हैं, जिसमें हत्या, रंगदारी, डकैती समेत कई मामले शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- गढ़वा में एक युवक की मौत, पिता ने लगाया हत्या का आरोप
वर्चस्व कायम करने में लगातार जुटा है संगठन
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि सम्राट गिरोह के लोग इन दिनों लापुंग और कर्रा इलाके में वर्चस्व कायम कर रहे हैं. गिरोह के सदस्य व्यवसायी, ठेकेदार, जमीन कारोबारी से लेकर आम लोगों तक को अपना निशाना बना रहे हैं. उनसे लाखों रुपये की रंगदारी की रकम की वसूली कर रहे हैं. कोई भी व्यक्ति रंगदारी की रकम देने से इनकार करता है तो वह उन्हें उस इलाके में काम करने नहीं देते हैं. इनकार करने वालों के साथ मारपीट और उनकी हत्या तक कर देते हैं.
फरवरी में लापुंग थाना में दर्ज हुआ था केस
सम्राट गिरोह के सदस्य मुकेश नाग ने लापुंग निवासी पवन बारला से फरवरी 2020 को 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी थी. साथ ही धमकी दी थी कि पैसा नहीं देने पर पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया जाएगा. धमकी के बावजूद पवन ने रंगदारी देने से मना कर दिया था. मामले में बारला ने लापुंग थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी.