ETV Bharat / state

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कोरोना का प्रभाव, डिजिटल मोड में मना नेशनल वोटर्स डे

झारखंड में कोरोना के चलते नेशनल वोटर्स डे ऑनलाइन मनाया गया. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर झारखंड राज्य चुनाव आयोग की ओर से डिजिटल मोड में कार्यक्रम आयोजित किया गया. रांची में इस दौरान निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को सम्मानित करने के साथ साथ सभी मतदाताओं को बधाई दी गयी.

national-voters-day-celebrated-online-due-to-corona-in-jharkhand
राष्ट्रीय मतदाता दिवस
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 6:06 PM IST

Updated : Jan 25, 2022, 9:32 PM IST

रांचीः आज नेशनल वोटर्स डे है. इस वर्ष कोरोना के कारण डिजिटल मोड में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को सम्मानित करने के साथ साथ सभी मतदाताओं को बधाई दी गयी. भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना दिवस को लेकर पूरे देश में वर्ष 2011 से ही प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता रहा है.

इसे भी पढ़ें- राष्ट्रीय मतदाता दिवस : मतदान के प्रति जागरूक करने का दिन

झारखंड में कोरोना का प्रभाव नेशनल वोटर्स डे सेलेब्रेशन पर भी दिखा. ऑनलाइन कार्यक्रम के जरिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, स्वीप नोडल अधिकारी, बीएलओ सुपरवाइजर, बीएलओ ऑनलाइन लिंक के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े रहे. कार्यक्रम में लिंक के माध्यम से आम नागरिक, मतदाता, छात्र–छात्राएं सीधा प्रसारण कार्यक्रम से जुड़े रहे.

देखें पूरी खबर


इस वर्ष की ये है थीमः इस वर्ष की एनवीडी थीम 'समावेशी, सुगम एवं सहभागी निर्वाचन की ओर अग्रसर', में निर्वाचनों के दौरान सक्रिय और सहभागी मतदाताओं की परिकल्पना की गयी है. इस मौके पर जहां राज्यपाल रमेश बैस का संदेश प्रसारित किया गया, वहीं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि नए वोटर बनने वाले सभी मतदाताओं को 10 फरवरी तक वोटर आईडी उनके पते पर चला जाएगा. उन्होंने कोरोना के कारण डिजिटल कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न होने पर खुशी जताते हुए कहा कि जो भी लोग अभी भी मतदाता नहीं बन पाए हैं वो ऐप के माध्यम से जरूर आवेदन करें. नई मतदाता सूची में महिलाओं की बढ़ी भागीदारी पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने खुशी जताई है.


2011 से मनाया जाता रहा है नेशनल वोटर्स डेः भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना दिवस को लेकर पूरे देश में वर्ष 2011 से ही प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता रहा है. एनवीडी मनाने का मुख्य उद्देश्य विशेषकर नए मतदाताओं को प्रोत्साहित करना, सुविधा देना और नामांकन बढ़ाना है. इस आयोजन के दौरान राज्यपाल रमेश बैस का जहां राज्यवासियों के नाम संदेश का प्रसारण किया गया, वहीं कार्यक्रम के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा के द्वारा जारी संदेश का भी प्रसारण किया गया. इस अवसर पर मतदाता सूची, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों और कर्मियों को सम्मानित भी किया गया.

रांचीः आज नेशनल वोटर्स डे है. इस वर्ष कोरोना के कारण डिजिटल मोड में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को सम्मानित करने के साथ साथ सभी मतदाताओं को बधाई दी गयी. भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना दिवस को लेकर पूरे देश में वर्ष 2011 से ही प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता रहा है.

इसे भी पढ़ें- राष्ट्रीय मतदाता दिवस : मतदान के प्रति जागरूक करने का दिन

झारखंड में कोरोना का प्रभाव नेशनल वोटर्स डे सेलेब्रेशन पर भी दिखा. ऑनलाइन कार्यक्रम के जरिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, स्वीप नोडल अधिकारी, बीएलओ सुपरवाइजर, बीएलओ ऑनलाइन लिंक के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े रहे. कार्यक्रम में लिंक के माध्यम से आम नागरिक, मतदाता, छात्र–छात्राएं सीधा प्रसारण कार्यक्रम से जुड़े रहे.

देखें पूरी खबर


इस वर्ष की ये है थीमः इस वर्ष की एनवीडी थीम 'समावेशी, सुगम एवं सहभागी निर्वाचन की ओर अग्रसर', में निर्वाचनों के दौरान सक्रिय और सहभागी मतदाताओं की परिकल्पना की गयी है. इस मौके पर जहां राज्यपाल रमेश बैस का संदेश प्रसारित किया गया, वहीं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि नए वोटर बनने वाले सभी मतदाताओं को 10 फरवरी तक वोटर आईडी उनके पते पर चला जाएगा. उन्होंने कोरोना के कारण डिजिटल कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न होने पर खुशी जताते हुए कहा कि जो भी लोग अभी भी मतदाता नहीं बन पाए हैं वो ऐप के माध्यम से जरूर आवेदन करें. नई मतदाता सूची में महिलाओं की बढ़ी भागीदारी पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने खुशी जताई है.


2011 से मनाया जाता रहा है नेशनल वोटर्स डेः भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना दिवस को लेकर पूरे देश में वर्ष 2011 से ही प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता रहा है. एनवीडी मनाने का मुख्य उद्देश्य विशेषकर नए मतदाताओं को प्रोत्साहित करना, सुविधा देना और नामांकन बढ़ाना है. इस आयोजन के दौरान राज्यपाल रमेश बैस का जहां राज्यवासियों के नाम संदेश का प्रसारण किया गया, वहीं कार्यक्रम के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा के द्वारा जारी संदेश का भी प्रसारण किया गया. इस अवसर पर मतदाता सूची, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों और कर्मियों को सम्मानित भी किया गया.

Last Updated : Jan 25, 2022, 9:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.