रांचीः राजधानी सहित सभी क्षेत्रों में लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 145वीं जयंती के अवसर पर 'राष्ट्रीय एकता दिवस' मनाया गया. इस अवसर पर सीसीएल मुख्यालय रांची में सीएमडी, सीसीएल पी.एम. प्रसाद ने सभी कर्मियों को राष्ट्रीय एकता शपथ दिलाई.
उपस्थित सभी कर्मियों ने राष्ट्रीय एकता, अखंडता और राष्ट्र की सुरक्षा सुनिश्चित, सत्यनिष्ठा की शपथ ली. अपने संबोधन में पी.एम. प्रसाद ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वल्लभभाई पटेल के संदेशों को आत्मसात करना है.
उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों से प्रेरणा लेते हुये राष्ट्र की एकता को निरंतर मजबूती बनाये रखना है. सीएमडी सहित निदेशक तकनीकी (संचालन) वी.के. श्रीवास्तव, निदेशक (वित्त) एन.के. अग्रवाल, विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष एवं अन्य ने सरदार पटेल के चित्र पर श्रद्धासुमन के पुष्प अर्पित किए.
वहीं सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2020 के अंतर्गत सतर्कता विभाग, सीसीएल, मुख्यालय, रांची द्वारा ‘वेबिनार’ का आयोजन किया गया. सीसीएल के सभी क्षेत्रों के महाप्रबंधक एवं उनकी टीम ‘वेबिनार’ के माध्यम से जुड़े हुये थे.
इस अवसर पर महाप्रबंधक (सतर्कता) ए.के. सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता की और सभी को विजिलेंस की नई उपलब्धियों एवं अन्य नीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
वरीय अधिकारी ने कंपनी से संबंधित नियम आदि पर विस्तार से चर्चा किया और सभी के प्रश्नों का निवारण किये. इसके अतिरिक्त वेबिनार में प्रमुख रूप से ई विजिलेंस इन सीसीएल, आईटी इनीशिएटिव से जुड़े हुए नियमों का परिपालन, सामग्री प्रबंधन तथा सिविल से जुड़ी हुई विभिन्न समस्याओं का निवारण संबंधित विषयों पर चर्चा की गयी.
Disciplinary proceedings पर भी एक व्याख्यान दिया गया. वहीं कोरोना वैश्विक महामारी के कारण सम्मान समारोह का कार्यक्रम सेन्ट्रल कोलफील्डस लिमिटेड (सीसीएल) में स्थगित था.
अप्रैल एवं अक्टूबर माह में सेवानिवृत हुये कर्मियों को आज सीसीएल मुख्यालय, रांची के कन्वेंशन सेन्टर में सम्मान समारोह का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया गया.
अक्टूबर, 2020 में 108 कर्मचारी सेवानिवृत हुए सीसीएल मुख्यालय, रांची से अक्टूबर, 2020 में सेवानिवृत होने वाली कर्मियों में राजेश प्रसाद सिंह, महाप्रबंधक (असैनिक), असैनिक विभाग; निर्मल चन्द्र गाईन, महाप्रबंधक (संचालन), संचालन विभाग मो. खालिद, मुख्य प्रबंधक (ई एण्ड टी)/विभागाध्यक्ष (वीटीएस/आरएफआईडी)
ई एण्ड टी विभाग सुधांशु नारायण तिवारी, एकाउंटेंट, ए 1, पे रोल विभाग कृष्णा महतो, वरीय डीईओ, प्रणाली विभाग तथा केन्द्रीय अस्पताल गांधीनगर से डॉ रविन्द्र कॉर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं साईबल टोप्पो, वरीय स्टोर कीपर. सीसीएल मुख्यालय, रांची से अप्रैल,
2020 में सेवानिवृत होने वाली कर्मियों का नाम प्रदीप कुमार आचार्य, महाप्रबंधक (प्रणाली), प्रणाली विभाग, शुभाशीष बक्सी, मुख्य प्रबंधक (कार्मिक), एचआरडी विभाग अमरेश कुमार विद्यार्थी, कार्यालय अधीक्षक, ग्रेड ‘ए’, वाशरी विभाग; मिठू देवी, कैट – 1 सीएमसी विभाग; राम राज चौधरी, ड्राईवर, सतर्कता विभाग तथा केन्द्रीय अस्पताल गांधीनगर से राम बिनती यादव, कार्यालय अधीक्षक, ग्रेड ‘ए’ एवं कुन्ती देवी, सफाई कर्मचारी मुख्यालय, रांची में आयोजित सम्मान समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये सीसीएल के सीएमडी पी.एम. प्रसाद ने उपस्थित कंपनी के वरिष्ठतम सेवानिवृत कर्मियों का अभिनंदन एवं स्वागत किया तथा सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुय उन्हें सेवानिवृत बेनिफिट प्रदान किया गया.
यह भी पढ़ेंःसरदार पटेल की जयंती और इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर राज्यभर में कार्यक्रम, जानें कहां क्या हुआ
सीएमडी पी.एम. प्रसाद ने समारोह के मुख्य आकर्षण सेवानिवृत कर्मियों को स्वागत करते हुए कहा कि सीसीएल परिवार में यह विशेषता है कि कर्मी अपने दैनिक कार्य करते हुये अपने बच्चों को भी प्रोत्साहित करते हैं जिससे उनका अगला पीढ़ी बड़े-बड़े पद पर आसीन हैं.
सीसीएल के निदेशक तकनीकी (संचालन) वी.के. श्रीवास्तव, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) भोला सिंह ने भी संबोधित किया और सभी सेवानिवृत हो रहे कर्मियों के जीवन के दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं दी एवं उनके स्वस्थ्य जीवन की कामना की. महाप्रबंधक (कल्याण) डॉ ए.के. सिंह सहित विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक/विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारी और सेवानिवृत कर्मियों के परिजन भी सोशल डिस्टेशिंग का पालन करते हुये उपस्थित थे. सम्मान समारोह को सफल बनाने में कल्याण विभाग के कर्मियों का विशेष योगदान रहा.